
50% टैरिफ थोपा... अब PM मोदी से दोस्ती की दुहाई, भारत से समझौता कर 'हीरो' बनना चाहते हैं ट्रंप!
AajTak
भारत पर थोपा गया 50% टैरिफ का मुद्दा अब केवल व्यापार तक सीमित नहीं है, इसका असर दोनों देशों के रिश्तों पर भी पड़ेगा. ऐसे में अमेरिकी राष्ट्रपति का बयान माहौल को थोड़ा ठंडा कर सकता है. पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल का कहना है कि भारत को अमेरिका के दबाव में नहीं आना चाहिए.
अचानक अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) का भारत को लेकर रुख पलट गया है. खासकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) से दोस्ती की दुहाई दे रहे हैं. दरअसल, मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करते हुए ट्रंप लिखते हैं कि व्यापार बाधाओं को दूर करन के लिए भारत और अमेरिका के बीच बातचीत जारी है, और जल्द ही निकलने वाला है.
डोनाल्ड ट्रंप कहते हैं कि मैं आने वाले हफ्तों में अपने दोस्त प्रधानमंत्री मोदी से बातचीत करने के लिए उत्सुक हूं. इसके बाद पीएम मोदी ने भी 'X' पर लिखा- मैं भी राष्ट्रपति ट्रंप से बातचीत के लिए उत्सुक हूं. भारत और अमेरिका अच्छे दोस्त और स्वाभाविक साझेदार हैं. मुझे विश्वास है कि हमारी व्यापार वार्ताएं भारत-अमेरिका साझेदारी की असीम संभावनाओं को उजागर करने का मार्ग प्रशस्त करेंगी. हमारी टीमें इसपर काम कर रही हैं. हम दोनों देश अपने नागरिकों के उज्जवल और समृद्ध भविष्य सुनिश्चित करने के लिए मिलकर काम करेंगे.
नरमी के पीछे कोई खेल तो नहीं? लेकिन अब सवाल उठता है कि क्या ट्रंप सही में भारत के साथ कारोबारी रिश्ते सुधारना चाहते हैं, या फिर इस पीछे भी उनकी कोई रणनीति है? क्योंकि हाल में भी उन्होंने EU को भारत पर 100% टैरिफ लगाने की सलाह दी थी. जबकि खुद भारत पर कुल 50 फीसदी टैरिफ थोप चुके हैं. ट्रंप के बदले रवैये को भारत के पूर्व विदेश सचिव कंवल सिब्बल दो तरह से देखते हैं.
कंवल सिब्बल का कहना है कि डोनाल्ड ट्रंप की भारत को लेकर अचानक बदली रणनीति के पीछे व्यक्तिगत फैसला हो सकता है, क्योंकि व्यापारिक तौर बदला हुआ कुछ दिख नहीं रहा है. उन्होंने कहा कि इस तरह के अचानक बयान देकर माहौल को ठंडा किया जा सकता है, और इसका लाभ ट्रंप को मिल जाएगा. लेकिन इसके दूरगामी नुकसान भी हैं.
साथ ही उनका कहना है कि हाल ही में शंघाई सहयोग संगठन (SCO) की बैठक से जारी हुईं तस्वीरों ने व्हाइट हाउस में ऐसा बदलाव ला दिया है, जिससे ट्रंप ने अब भारत के प्रति नरम रुख अपनाया है. इस बदलाव को सिब्बल एक सकारात्मक संकेत भी मानते हैं. लेकिन साथ ही चेतावनी भी दी कि यह रुख फिर अचानक बदल सकता है.
उनका यह भी मानना है कि इस तरह अचानक और व्यक्तिगत निर्णयों में छिपी अनिश्चितता ही ट्रंप को वार्ता में बढ़त देती है. सिब्बल ने कहा, 'उन्होंने अपने सहयोगियों (जैसे Bessent, Lutnik, Navarro) को उस समय हास्य का पात्र बना दिया, जब वे भारत की आलोचना कर रहे थे, शायद यह अचानक परिवर्तन उन्हें अचंभित कर गया.'

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









