
3 मैच और 13 विकेट... पाकिस्तान की इस कमजोरी पर टीम इंडिया करेगी वार, कुलदीप फिर काटेंगे गदर
AajTak
एशिया कप में पाकिस्तानी टीम के खिलाफ भारत एक बार फिर स्पिन का जाल बिछाने जा रहा है. ग्रुप मुकाबले में भारतीय गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी करके पाकिस्तानी टीम को ज्यादा रन नहीं बनाने दिए थे.
एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत हो रही है. मौजूदा टूर्नामेंट में ये दूसरा मौका है, जब दोनों टीम्स आमने-सामने हैं. इससे पहले 14 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में ही भारत-पाकिस्तान का मुकाबला खेला गया था. तब भारतीय टीम ने 7 विकेट से जीत हासिल की थी.
देखा जाए तो एक बार फिर भारतीय टीम पाकिस्तानी की सबसे कमजोर नस पर प्रहार करना चाहेगी. दरअसल पाकिस्तान की बल्लेबाजी स्पिन गेंदबाजी के सामने काफी कमजोर नजर आ रही है. एशिया कप 2025 के पहले राउंड में पाकिस्तान ने स्पिन गेंदबाजों के सामने 3 मैचों में 13 विकेट गंवाए, जो किसी भी टीम के लिए सबसे अधिक है.
यह भी पढ़ें: 'PAK से बेहतर तो बांग्लादेश...', कोहली के बचपन के कोच ने हैंडशेक विवाद पर पड़ोसी मुल्क को सुनाई खरी-खरी
वहीं भारतीय स्पिनर्स ने टूर्नामेंट के पहले राउंड में शानदार प्रदर्शन किया. भारतीय स्पिनर्स ने 10.38 की औसत से 13 विकेट लिए, जबकि सिर्फ 5.12 की इकोनॉमी रेट से रन खर्च किए. चाइनामैन कुलदीप यादव की कसी हुई गेंदबाजी पाकिस्तानी बल्लेबाजों को एक बार फिर मुश्किल में डाल सकती है. कुलदीप ने पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप मुकाबले में 18 रन देकर तीन विकेट झटके थे.
दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए मुफीद पाकिस्तानी बैटर्स का स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ संघर्ष साफ दिखाई देता है. दुबई की पिच पर बल्लेबाजों पर दबाव बनाना और रनरेट को नियंत्रण में रखना भारतीय टीम के लिए आसान काम रहेगा. कुलदीप यादव और अन्य भारतीय स्पिनर्स की रणनीति पाकिस्तान की कमजोरियों का फायदा उठाने पर केंद्रित होगी.
भारतीय टीम ने पाकिस्तान के खिलाफ शुरुआती मैच में तीन स्पिनर्स उतारे थे. यह रणनीति अब सुपर-4 मुकाबले में अहम साबित हो सकती है. पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में भारतीय स्पिनर्स को विकेट लेने के कई मौके मिल सकते हैं. कुल मिलाकर कह सकते हैं कि इस मुकाबले में भारत की स्पिन यूनिट की भूमिका अहम होने जा रही है.

उत्तर प्रदेश के 20 वर्षीय ऑलराउंडर प्रशांत वीर को आईपीएल 2026 ऑक्शन में चेन्नई सुपर किंग्स ने 14.20 करोड़ रुपये में खरीदा. वह आईपीएल इतिहास के संयुक्त रूप से सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी बने. शानदार घरेलू प्रदर्शन के दम पर मिली इस सफलता के बाद प्रशांत एमएस धोनी से सीखने और CSK के लिए खुद को साबित करने को लेकर बेहद उत्साहित हैं.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने ICC विमेंस क्रिकेट वर्ल्ड कप 2025 में शानदार प्रदर्शन करते हुए पहली बार यह खिताब जीता था. फाइनल मुकाबले में Indian टीम ने South Africa को हराकर इतिहास रच दिया था. इस ऐतिहासिक जीत में शेफाली वर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स और दीप्ति शर्मा की महत्वपूर्ण भूमिका थी. इस वीडियो में महिलाओं के बीच ड्रेसिंग रूम की बातचीत और जूनियर तथा सीनियर खिलाड़ियों के बीच सवालों के जवाब को विस्तार से बताया गया है. इस खास मौके पर खिलाड़ियों के जज़्बात और टीम की भावना को भी समझाया गया है. महिलाओं के क्रिकेट में हुए इस विकास और सफलता की चर्चा को सरल और समझदार भाषा में प्रस्तुत किया गया है.

IPL 2026 का आयोजन 26 मार्च से 31 मई के बीच होगा. 19वां सीजन पुरुषों के टी20 वर्ल्ड कप के खत्म होने के करीब तीन हफ्ते बाद शुरू होगा, जो 7 फरवरी से 8 मार्च तक भारत और श्रीलंका में खेला जाएगा. लगातार दूसरे साल IPL की तारीखें पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) से टकराएंगी, जिसका आयोजन 26 मार्च से 3 मई के बीच तय है.










