
3 महीने तक 'डिजिटल अरेस्ट' कर महिला डॉक्टर से ठगे 19 करोड़, सुरत से आरोपी गिरफ़्तार
AajTak
गांधीनगर में एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर से साइबर ठगों ने 'डिजिटल अरेस्ट' का भय दिखाकर 3 महीने में 19 करोड़ रुपये ठग लिए. आरोपियों ने 35 खातों में पैसे ट्रांसफर करवाए. महिला को धमकाया गया कि वह मनी लॉन्ड्रिंग में फंसी हैं. पुलिस ने 1 आरोपी को सूरत से गिरफ्तार किया, जिसके खाते में 1 करोड़ जमा मिले.
गुजरात की राजधानी गांधीनगर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. जिसमें एक वरिष्ठ महिला डॉक्टर को डिजिटल तरीके से तीन महीने तक 'अरेस्ट' रखकर उनसे 19 करोड़ रुपए ठग लिए गए. आरोपियों ने महिला को लगातार डराकर 35 अलग-अलग बैंक खातों में यह रकम ट्रांसफर करवाई. इस हाई-टेक धोखाधड़ी में सुरत से एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. इसके खाते में 1 करोड़ रुपए जमा मिले.
दरअसल, यह मामला 16 जुलाई को साइबर सेल सीआईडी क्राइम को दर्ज कराया गया था. जांच में सामने आया कि महिला डॉक्टर को 15 मार्च से ही लगातार धमकाया जा रहा था. फोन कॉल्स में खुद को साइबर पुलिस, पब्लिक प्रॉसिक्यूटर और अन्य सरकारी अफसर बताकर आरोपियों ने महिला को बताया कि उनके फोन से आपत्तिजनक कंटेंट भेजा जा रहा है और उन पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हो गया है.
यह भी पढ़ें: गांधीनगर में ड्यूटी पर तैनात महिला होमगार्ड पर रिक्शा चालक ने फेंका तेजाब, आरोपी गिरफ्तार
आरोपियों ने महिला की सारी संपत्ति, बैंक डिटेल्स, यहां तक कि उनके गहनों पर लोन लेकर रकम ट्रांसफर करवाई. महिला को इतना डरा दिया गया कि वह घर से बाहर जाती थी तो वीडियो कॉल से अपनी हर गतिविधि रिपोर्ट करती थीं. इस गिरोह का कनेक्शन कंबोडिया जैसे विदेशी नेटवर्क से भी होने की आशंका जताई जा रही है.
फिलहाल जिस खाते में सबसे अधिक रकम ट्रांसफर हुई थी, उसके मालिक को सुरत से गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है ताकि इस अंतरराष्ट्रीय साइबर ठग गिरोह के अन्य सदस्यों तक पहुंचा जा सके. यह केस देश के अब तक के सबसे बड़े और लंबे डिजिटल एरेस्ट मामलों में गिना जा रहा है.

गुजरात के वडोदरा से लव अफेयर की सनसनीखेज घटना सामने आई है. जिस युवती के साथ युवक शादी के सपने देख रहा था, इंगेजमेंट भी हो गई थी, उसी मंगेतर ने उसकी जान ले ली. यह मामला प्रतापनगर रेलवे कॉलोनी का है. 29 दिसंबर को 23 साल के युवक की संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी. जांच के बाद अब खुलासा हुआ है कि उसकी हत्या मंगेतर ने की थी.

किसी भी इंसान के लिए उसका घर सबसे सुरक्षित जगह होती है, लेकिन महोबा की इस घटना ने सबको हैरान कर दिया. यहां एक बाप-बेटी को उनके ही घर में अंधे तहखाने में पांच सालों तक कैद रखा गया. अपनी देखभाल करने वालों ने जाल बुना और दोनों को भोजन, पानी और रोशनी से वंचित रखा। इस असहनीय परिस्थिति में वे दोनों जिंदा कंकाल बन गए. यह दर्दनाक मामला हमें घरेलू सुरक्षा की महत्ता समझाता है और समाज में जागरूकता बढ़ाने की जरूरत बताता है.

ईरान में कट्टरपंथी खामेनेई शासन के खिलाफ विरोध तेज हो गया है और कई शहरों में प्रदर्शनकारियों व सुरक्षाबलों में झड़पें हुई हैं. अमेरिका में न्यू ईयर ईव पर आतंकी साजिश को एफबीआई ने नाकाम किया. प्रयागराज में माघ मेले से पहले पूर्णिमा पर भारी भीड़ उमड़ी. वहीं, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी के बेटे रेहान वाड्रा की अवीवा बेग से सगाई हुई.










