
3 दोस्तों के सामने एक Tourist को मारकर खा गया Bear, Russia के Siberia में हुई घटना
Zee News
रूस (Russia) में साइबेरिया (Siberia) के बर्फीले इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. इस घटना से साइबेरिया जाने वाले पर्यटक दहशत में हैं.
मॉस्को: रूस (Russia) में साइबेरिया (Siberia) के बर्फीले इलाके में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. वहां पर घूमने एक पर्यटक (Tourist) पर विशालकाय भालू ने हमला (Bear Attack) कर दिया और फिर उसे फाड़कर खा गया. डेली मेल की रिपोर्ट के मुताबिक 4 दोस्तों का समूह साइबेरिया (Siberia) के Yergaki Nature Park में घूमने पहुंचे थे. कई-कई फीट बर्फ से ढंके इस पहाड़ी इलाके में उन्होंने दो टैंट लगा रखे थे. चारों टूरिस्ट सुबह 6 बजे अपने दोनों टैंट को पैक कर रहे थे. उसी दौरान उन्होंने अचानक करीब 20 फीट दूरी पर एक विशालकाय भालू (Bear) को खड़े देखा.More Related News
