
2027 वनडे वर्ल्ड कप खेलेंगे रोहित-विराट? सुनील गावस्कर ने दिया हैरान करने वाला जवाब
AajTak
भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर चयन समिति को लगता है कि वे उस समय भी टीम में उतना ही बड़ा योगदान देंगे जितना अभी दे रहे हैं, तो ये दोनों खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं.
टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद रोहित शर्मा और विराट कोहली शायद ही 2027 वनडे वर्ल्ड कप में खेल पाएंगे. ऐसा भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर का मानना है. गावस्कर ने कहा कि टी20 अंतरराष्ट्रीय और अब टेस्ट क्रिकेट से इस्तीफा देने के बाद वनडे वर्ल्ड कप में खेलने की उनकी संभावनाओं पर काफी असर पड़ेगा.
गावस्कर ने ‘स्पोर्ट्स् टुडे’ से कहा, ‘नहीं, मुझे नहीं लगता कि वे खेलेंगे (वनडे वर्ल्ड कप)’. उन्होंने कहा, ‘मैं बहुत ईमानदारी से कहूं तो मुझे नहीं लगता कि वे तब तक खेलेंगे. इसकी हालांकि संभावना है कि वे अगले एक साल में शानदार लय में आ जाएं और लगातार शतक बनाते रहें. अगर ऐसा होता है तो भगवान भी उन्हें टीम से बाहर नहीं कर पाएंगे.’
यह भी पढ़ें: Virat Kohli Test retirement News: पहले रोहित शर्मा, अब विराट कोहली? 4 दिन में ROKO का टेस्ट युग खत्म, ऐसा रहा क्रिकेट करियर
रोहित और विराट की जोड़ी ने भारत को चैम्पियंस ट्रॉफी खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी. गावस्कर ने कहा, ‘वे खेल के इस प्रारूप में बहुत बढ़िया प्रदर्शन कर रहे हैं. क्या हमें लगता है कि वे 2027 वर्ल्ड कप के लिए टीम में होंगे? क्या वे उस तरह का योगदान दे पाएंगे, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है?’
उन्होंने कहा, ‘इस पर चयन समिति को काफी विचार करना होगा. अगर चयन समिति को लगता है कि वे उस समय भी टीम में उतना ही बड़ा योगदान देंगे जितना अभी दे रहे हैं, तो ये दोनों खिलाड़ी अपनी जगह बरकरार रख सकते हैं.’
यह भी पढ़ें: फैमिली, युवाओं को चांस या 2027 की प्लानिंग...विराट कोहली के अचानक टेस्ट संन्यास के पीछे हैं ये 5 कारण

टीम इंडिया दो साल बाद एक बार फिर T20 वर्ल्ड कप का खिताब बचाने के लिए तैयार है. इस मिशन के लिए घोषित भारतीय स्क्वॉड में शुभमन गिल का बाहर होना और ईशान किशन की वापसी सबसे बड़ा सरप्राइज़ साबित हुआ. दिसंबर 2023 में ड्रॉप होने के बाद ईशान ने शिकायत की बजाय डोमेस्टिक क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के जरिए खुद को फिर साबित किया. अब पॉडकास्ट ‘बल्लाबोल’ में उनके बचपन के कोच उत्तम मजूमदार ने ईशान के कमबैक के पीछे छिपे कई राज खोले हैं. कोच का दावा है कि इस वर्ल्ड कप में फैन्स को ‘ईशान किशन 2.0’ देखने को मिलेगा.












