
'2024 में देश से BJP का सफाया करना है', महागठबंधन की रैली में बोले लालू यादव
AajTak
बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली को RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संबोधित किया. लालू यादव ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता खतरनाक है. उन्होंने कहा कि 2024 में देश को और मजबूत करना है.
बिहार के पूर्णिया में महागठबंधन की रैली हुई. हाल ही में किडनी का इलाज कराकर सिंगापुर से लौटे RJD अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रैली को संबोधित किया. इस दौरान लालू यादव ने कहा कि हमें देश और संविधान को बचाना है. बीजेपी का 2024 में देश से सफाया करना है. आज देश टुकड़े टुकड़े होने की कगार पर है. साथ ही कहा कि बीजेपी RSS का मुखौटा है. रैली को संबोधित करते हुए लालू यादव ने कहा कि बीजेपी की मानसिकता खतरनाक है. उन्होंने कहा कि 2024 में देश को और मजबूत करना है. साथ ही कहा कि नरेंद्र मोदी वही करते हैं, जो RSS चाहता है. हम एकजुट रहेंगे तो देश बचेगा. बिहार के संदेश का देश में असर होता है. 2015 का इतिहास दोहराना है.
लालू ने आज खुले मंच से बेटी रोहिणी को याद किया. उन्होंने कहा कि मेरी बेटी ने मिसाल पेश की. अल्पसंख्यकों का वोट बिखरने का प्रयास हो रहा है. इससे सावधान रहने की जरूरत है. राशन देकर वोट लेने का प्रयास हो रहा है. बीजेपी राशन बांटकर क्रेडिट ले रही है.
बीजेपी में कोई लीडर नहीं, सब डीलर हैंः तेजस्वी
डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव ने कहा कि एकता ही हमारी पहचान है. उन्होंने कहा कि लालूजी ने आज तक सांप्रदायिक शक्तियों के सामने घुटने नहीं टेके. हमेशा उनके खिलाफ लड़े. चाहे जितना भी तंग किया गया हो, लालूजी डरे नहीं. निडर होकर लड़ाई लड़ी. उन्होंने कहा कि बीजेपी में कोई भी लीडर नहीं है, वहां सब डीलर हैं. ये देश के लोकतंत्र को खत्म करना चाहते हैं. ये नफरत की राजनीति करना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि महागठबंधन 2024 में ऐसे लोगों को सत्ता से बेदखल करेगा.
तेजस्वी यादव ने कहा कि लालू यादव ने कभी सांप्रदायिक ताकतों के आगे घुटना नहीं टेका. उनका बेटा भी कभी नहीं झुकेगा.नीतीश कुमार ने लोकतंत्र बचाने के लिए सही फैसला लिया था. विपक्षी दलों को एकजुट करने का प्रयास है. सभी एकजुट हुए तो 2024 में बदलाव होगा. जब-जब बिहार लड़ता है तो दिल्ली हारती है.
तेजस्वी ने कहा कि हम नीतीश कुमार जी के साथ मजबूती से खड़े हैं. देश में नीतीश जी जैसा नेता नहीं है. नीतीश जी का नेतृत्व हो तो बिहार की गिनती टॉप-5 राज्य में होगी. उन्होंने कहा कि सभी विपक्षी दलों को बुलाकर कांग्रेस को बात करनी चाहिए. कि 2024 में बीजेपी को कैसे मात देंगे. तेजस्वी ने बड़ा एलान करते हुए कहा कि महागठबंधन का दिल्ली मार्च होगा. बीजेपी को सामने से टक्कर देंगे.

आज जब वक्त इतना कीमती हो गया है कि लोग हरेक चीज की दस मिनट में डिलीवरी चाहते हैं. वहीं दूसरी तरफ विडंबना ये है कि भारत का एक शहर ऐसा है जहां इंसान को कहीं जाने के लिए सड़कों पर ट्रैफिक में फंसना पड़ता है. यहां हर साल औसतन 168 घंटे लोग ट्रैफिक में फंसे रहते हैं. यानी पूरे एक हफ्ते का समय सिर्फ ट्रैफिक में चला जाता है.

जिस शहर की फायरब्रिगेड के पास छोटे से तालाब के पानी से एक शख्स को निकालने के लिए टूल नहीं है, वह किसी बड़े हादसे से कैसे निबटेगा. युवराज मेहता की मौत ने नोएडा की आपदा राहत तैयारियां की कलई खोल दी है. सवाल यह है कि जब नोएडा जैसे यूपी के सबसे समृद्ध शहर में ये हालात हैं तो बाकी शहर-कस्बों की स्थिति कितनी खतरनाक होगी.

दिल्ली-एनसीआर में वायु गुणवत्ता में सुधार के कारण कमीशन ऑफ एयर क्वालिटी इंप्रवूमेंट (CAQM) ने GRAP-3 पाबंदियां हटा दी हैं. AQI में सुधार के चलते अब कंस्ट्रक्शन और आवाजाही पर लगी पाबंदियों में राहत मिली है. IMD के पूर्वानुमान के अनुसार, आने वाले दिनों में AQI 'एवरेज' से 'खराब' श्रेणी में रह सकता है, जिसके कारण GRAP-3 के तहत गंभीर पाबंदियां लागू नहीं की जाएंगी.

AIMIM प्रवक्ता वारिस पठान ने स्पष्ट किया है कि मुसलमानों ने अब फैसला कर लिया है कि वे अब किसी भी ऐसे व्यक्ति को समर्थन नहीं देंगे जो केवल जातीय विभाजन करता है, बल्कि वे उस नेता के साथ जाएंगे जो विकास की बात करता है. उनका यह बयान समाज में सकारात्मक बदलाव और विकास को प्राथमिकता देने की दिशा में है. मुसलमान अब ऐसे नेताओं के साथ खड़े होंगे जो उनकी बेहतरी और समाज के समग्र विकास के लिए काम करें.









