2021 में लॉन्च इन शोज की फजीहत, TRP में फेल, 1 साल भी नहीं चल सके
AajTak
2021 में कई टीवी शोज तो ऐसे आए जो अपनी बस मुंह दिखाई करके चले गए. मतलब आते ही बंद पड़ गए. एक नहीं कई शोज का ऐसा हाल रहा जो 1 साल भी नहीं टिक सके. जानते हैं ऐसे ही शोज के बारे में जो कम टीआरपी के कारण या कोरोना के चलते 1 साल में ही बंद हो गए.
आजकल टीवी की दुनिया में मानो शोज की बाढ़ सी आ गई है. हर दूसरे दिन नया शो लॉन्च होता है. ऑनएयर होने से पहले शो का जबरदस्त प्रमोशन होता है लेकिन फिर क्या...चंद महीनों में शो ऑफएयर हो जाता है. 2021 में कई टीवी शोज तो ऐसे आए जो अपनी बस मुंह दिखाई करके चले गए. मतलब आते ही बंद पड़ गए. एक नहीं कई शोज का ऐसा हाल रहा जो 1 साल भी नहीं टिक सके. जानते हैं ऐसे ही शोज के बारे में जो कम टीआरपी के कारण या कोरोना के चलते 1 साल में ही बंद हो गए.
इश्क पर जोर नहीं गुल खान के प्रोड्क्शन में बना ये शो 5 महीने में ऑफएयर हो गया. मार्च में शुरू हुआ ये शो अगस्त में बंद हुआ. शो के लीड एक्टर्स परम सिंह और अक्षिता मुदगल थे. सोनी टीवी का ये शो फ्लॉप रहा.













