20 हजार अफगानियों को अपने देश में बसाएगी Canada Government, इनकी जान को है तालिबानियों से सबसे ज्यादा खतरा
Zee News
ऐसे अफगानी (Afghans) जिनकी जान को तालिबान (Taliban) से ज्यादा खतरा है, उन्हें बचाने के लिए कनाडा की सरकार (Canada Government) नई पहल करने जा रही है. सरकार ने निर्णय लिया है कि वह ऐसे 20 हजार लोगों को बसाएगी.
ओटावा: कनाडा के इमिग्रेशन मिनिस्टर (Canada Immigration Minister) मार्को मेंडिसिनो ने शुक्रवार को कहा है कि तालिबान के प्रतिशोध से बचाने के लिए कनाडा फिर से कुछ अफगानियों (Afghans ) को बसाने की योजना बना रहा है. इसमें कुछ महिला नेता, मानवाधिकार कार्यकर्ता और पत्रकारों समेत 20,000 से ज्यादा अफगानी शामिल हैं, जिनकी जान को तालिबानियों से सबसे ज्यादा खतरा है. उन्होंने कहा कि कनाडा सरकार (Canada Government) की यह पहल पहले के उन प्रयासों के अलावा की जा रही है, जिसमें कनाडा सरकार के लिए काम करने वाले हजारों लोगों को देश में बसाया गया था. इसमें इंटरप्रिटेटर (दुभाषिए), दूतावास के कर्मचारी और उनके परिवार शामिल थे.More Related News