
20 मिनट में पकड़ी सबसे बड़ी मछली, 18 साल का लड़का बना चैम्पियन, जीते 42 लाख!
AajTak
सभी प्रतिभागी पूरे दमखम के साथ GoFish Competition में उतरे थे, लेकिन एक 18 साल के लड़के ने महज 20 मिनट के अंदर ही सबसे बड़ी Murray Cod मछली पकड़कर 40 लाख रुपये से अधिक का इनाम जीत लिया.
एक 18 वर्षीय युवक ने महज 20 मिनट में 42 लाख रुपये का इनाम जीत (Teen Won Prize) लिया. दरअसल, लड़के ने मछली पकड़ने की प्रतियोगिता (Fishing Competition) में हिस्सा लिया था. इस प्रतियोगिता को कुछ ही मिनटों में जीतकर वह एक झटके में लखपति बन गया. आइए जानते हैं कैसे..

WhatsApp Web पर लंबे समय से ग्रुप वीडियो और ऑडियो कॉल की मांग की जा रही है. Meta ने अब इस दिशा में काम करना शुरू कर दिया है. WABetainfo ने अपनी रिपोर्ट में बताया है कि WhatsApp Web में ग्रुप वीडियो कॉल और ऑडियो कॉल्स की सर्विस जल्द ही शुरू होगी. अभी यह सर्विस WhatsApp विंडो ऐप के जरिए मिलती है. आइये इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.












