
2 बार टूटी शादी-झेला दर्द, लेकिन नहीं टूटी दलजीत कौर, बिजनेसवुमन बनने की तैयारी, छोड़ेंगी शोबिज?
AajTak
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी लाइफ का नया चैप्टर शुरू करने वाली हैं. वो एक्टिंग के साथ अब बिजनेसवुमन भी बनने जा रही हैं. दलजीत सिल्वर जूलरी बिजनेस में एंट्री करने वाली हैं. उनका कहना है वो हमेशा से जूलरी को लेकर पैशनेट रही हैं.
टीवी एक्ट्रेस दलजीत कौर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर लाइमलाइट में रहती हैं. उनकी दो बार शादी टूटी है. शालीन भनोट और निखिल पटेल से अलग होने के बाद दिलजीत सिंगल रहकर अपनी लाइफ बिता रही हैं.
अब बेटा जेडन ही उनके लिए सब कुछ है. वो बेटे की परवरिश और अपने करियर पर फोकस कर रही हैं. मुंबई शिफ्ट होने के बाद उन्होंने कई प्रोजेक्ट्स को रीड किया है.
दलजीत शुरू करेंगी बिजनेस
दलजीत एक्टिंग असाइनमेंट की तरफ लौटने के अलावा ब्रैंड न्यू एंटरप्रेन्योर जर्नी भी शुरू करने वाली हैं. ईटाइम्स संग बातचीत में दिलजीत ने बताया कि वो जल्द सिल्वर जूलरी वेंचर में एंट्री करने वाली हैं. इसमें वो हैंड पिक्ड के अलावा पर्सनली डिजाइन्ड पीसेस को भी रखेंगी. दलजीत का कहना है जूलरी सालों से उनका पर्सनल पैशन रहा है.
अपने वेंचर के बारे में बोलते हुए वो कहती हैं- हां. ये सच है. मैं इसे जल्द शुरू करने की सोच रही हूं. जो भी मैं पहनती हूं उसे मेरे आसपास के लोगों ने पसंद किया है. मैं इसे बहुत ही पैशन के साथ डिजाइन करती हूं. मुझे लगता है अब वक्त आ गया है कि मैं अपने पैशन को काम में बदलूं.
बेटे संग रहती हैं दलजीत

प्रियंका चोपड़ा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बेटी मालती मैरी की परवरिश पर खुलकर बात की. विदेश में रहने के बावजूद वो कैसे बेटी को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और संस्कारों से जोड़ रही हैं, इस पर दिल छू लेने वाले किस्से शेयर किए. साथ ही पति निक जोनस के देसी काढ़े और भारतीय आदतों का भी मज़ेदार जिक्र किया.












