
'हाथ जोड़कर विनती...' कुमार सानू के 50 करोड़ के मानहानि केस पर बोलीं Ex वाइफ रीता
AajTak
सिंगर कुमार सानू ने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ 50 करोड़ का मानहानि केस ठोका था. ये कदम सिंगर ने एक्स वाइफ के सितंबर 2025 में दिए इंटरव्यू के बाद उठाया. अब कुमार सानू द्वारा की गई मांग पर रीता भट्टाचार्य ने अपनी बात सामने रखी है.
सिंगर कुमार सानू इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. उन्होंने अपनी एक्स वाइफ रीता भट्टाचार्य के खिलाफ 50 करोड़ रुपये का मानहानि का केस ठोका था. उनका ये फैसला रीता के सितंबर 2025 में दिए इंटरव्यू के बाद आया. अब, सिंगर द्वारा किए गए केस और हर्जाने में 50 करोड़ रुपये की मांग पर रीता का जवाब सामने आया है.
मानहानि केस पर क्या बोलीं कुमार सानू की एक्स वाइफ?
रीता भट्टाचार्य ने Etimes को दिए इंटरव्यू में अपने ऊपर लगे मानहानि केस पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि वो हैरान हैं सिंगर ने उनसे इनती बड़ी रकम की मांग की. रीता ने नाराजगी जताते हुए कहा, 'जो नोटिस उन्होंने मुझे भेजा है, उसमें वो मुझसे 50 करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं. मुझे नहीं मालूम कि सानू को ये सपना कैसे आ रहा है कि मेरे पास इतने ढेर सारे पैसे हैं.'
'ये बहुत दुख की बात है. मैं तो हैरान हूं. वो अपने तीन बड़े बेटों की मां के खिलाफ केस कर रहे हैं. वो सिर्फ मुझ पर ही हमला कर रहे हैं, किसी और पर नहीं. केस भी सिर्फ मुझ पर ही ठोक रहे हैं, उन दूसरे लोगों पर नहीं जो बातें कर रहे हैं और उकसा रहे हैं.'
रीता ने आगे बताया कि उन्होंने सिंगर से पिछले कई सालों से बातचीत नहीं की है. उन्होंने कहा, 'मुझे कभी उनसे बात करने का मौका ही नहीं मिला. ना मुझे, ना मेरे बच्चों को कभी बात करने का चांस मिला क्योंकि उन्होंने हमेशा हमें ब्लॉक करके रखा है. मैंने सानू को फोन करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने कभी हमारे फोन नहीं उठाए.'
'हम उनके नंबर पर ब्लॉक हैं. मैंने उनके सेक्रेटरी से संपर्क किया और उनसे रिक्वेस्ट की कि प्लीज ये सब रोक दें. ये बहुत बड़ी बेइज्जती है. मेरे बेटे की शादी हो रही थी और ससुराल वाले सवाल पूछ रहे थे. मैंने कई बार रिक्वेस्ट की. मेरे फोन में सारे मैसेज और रिकॉर्डिंग्स मौजूद हैं.'













