
18 साल छोटी एक्ट्रेस संग दिए रोमांटिक सीन्स, एक्टर को हुई थी झिझक? बोला-हमारी जोड़ी...
AajTak
टीवी एक्टर मनीष रायसिंघानी ने शो 'ससुराल सिमर का' में खुद से 18 साल छोटी अविका गौर संग रोमांटिक सीन्स दिए थे. अविका संग शो में जोड़ी बनने पर उन्हें इस बात की चिंता रहती थी कि कहीं वो ट्रोल न हो जाएं. अब एक्टर ने इसकी वजह भी बताई है.
एक्टर मनीष रायसिंघानी को टीवी शो 'ससुराल सिमर का' से घर-घर में खास पहचान मिली. शो में उन्होंने अविका गौर के पति का किरदार निभाया था. उम्र का बड़ा फासला होने के बावजूद मनीष की अविका संग जोड़ी और ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. अब एक्टर ने इस बारे में बात की है.
अविका संग रोमांस करने पर क्या बोले मनीष?
मनीष ने अब Zoom को दिए इंटरव्यू में अविका संग अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर बात की. दरअसल, मनीष 46 साल के हैं, जबकि अविका अभी सिर्फ 28 साल की हैं. मनीषा उम्र में अविका से 18 साल बड़े हैं. ऐसे में उन्हें लगता था कि टीवी शोज में अविका संग उनकी जोड़ी बनना नामुमकिन है.
मनीष रायसिंघानी ने ये भी बताया कि 'ससुराल सिमर का' शो में अविका संग उनके कई सीन्स स्क्रिप्टेड नहीं होते थे. डायरेक्टर उन दोनों से खुद ही कुछ करने को कहते थे.
अविका संग शो में रोमांस करने पर क्यों डरते थे मनीष?
वहीं, एक्ट्रेस अविका संग अपनी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री पर मनीष बोले- पहली चीज हमारे दिमाग में यही थी कि हमें ट्रोल न कर दिया जाए, क्योंकि हम दोनों की उम्र में बड़ा अंतर था. मुझे ये भी नहीं पता था कि अविका इतनी बड़ी हो गई हैं कि हमें रोमांटिक कपल बनना पड़ेगा. लेकिन जब ऐसा हुआ तो हमने अपनी केमिस्ट्री को क्यूट रखने की कोशिश की थी. हम अपने सीन्स खुद ही करते थे, क्योंकि लिखा हुआ आता था कि इन्हें अपने हिसाब से सीन्स करने दो.

प्रियंका चोपड़ा ने द ग्रेट इंडियन कपिल शो में बेटी मालती मैरी की परवरिश पर खुलकर बात की. विदेश में रहने के बावजूद वो कैसे बेटी को भारतीय संस्कृति, परंपराओं और संस्कारों से जोड़ रही हैं, इस पर दिल छू लेने वाले किस्से शेयर किए. साथ ही पति निक जोनस के देसी काढ़े और भारतीय आदतों का भी मज़ेदार जिक्र किया.












