
17 महीने में ही 3 करोड़ का कर्ज चुका दिया, महिला ने बताई 'पैसे बचाने' की तरकीब
AajTak
दंपति इस समय अपने कर्ज को 4 करोड़ 66 लाख से घटाकर 1 करोड़ 32 लाख रुपये तक करने में कामयाब हुए हैं. ये काम उन्होंने महज 17 महीने में किया.
आज के जमाने में बचत (Money Savings) करना थोड़ा कठिन काम होता है. वो भी तब जब आपके ऊपर पहले से ही कर्ज (Loan) का बोझ हो. लेकिन एक दंपत्ति (Couple) ने खुलासा किया है कि कैसे वे अपनी जीवनशैली में कुछ कठोर परिवर्तन करके अपने कर्ज को कम करने में सफल रहे. आइए जानते हैं दंपति ने कर्ज (Debt) को कम करने के लिए क्या तरकीब अपनाई.More Related News













