
150 रुपये का ये लालच कहीं खाली ना करा दे पूरा अकाउंट? साइबर ठगी के मायाजाल पर Exclusive रिपोर्ट
AajTak
Like and Subscribe Scam: साइबर ठगों ने लोगों के साथ फ्रॉड करने का एक नया तरीका इजाद कर लिया है. इसमें लोगों को यूट्यूब वीडियो लाइक करने और पार्ट टाइम जॉब के बदले पैसे कमाने का लालच दिया जाता है. इस लेटेस्ट साइबर फ्रॉड को जानने के लिए पढ़ें यह स्पेशल रिपोर्ट...
मोबाइल नंबर श्रीलंका का था और वॉट्सऐप प्रोफाइल पर लड़की का फोटो लगा था. तारीख थी 15 अक्टूबर 2023. वो दिन, जब मेरे वॉट्सऐप पर पहली बार किसी विदेशी नंबर से मैसेज आया. दरअसल, आए दिन लोगों के साथ हो रही ऑनलाइन धोखाधड़ी को देखते हुए हमने साइबर ठगों की पोल खोलने का फैसला किया. मैसेज करने वाले ठग को शक ना हो इसलिए मैसेज का रिप्लाई एक दिन बाद करने का सोचा, लेकिन अगले ही दिन 16 अक्टूबर की सुबह 7 बजे दोबारा मैसेज आया. इस बार पूछा गया कि क्या हमसे बात हो सकती है? जरूरी काम है (Can I talk to you, it's very important).
'नमस्ते, मेरा नाम रानी है. मैं किकस्टार्ट लिमिटेड कंपनी से हूं.' रिप्लाई करने के 30 सेकेंड बाद ही जवाब आ गया. रानी ने हमसे कहा,'किकस्टार्ट कंपनी उन YouTube मर्चेंट्स के लिए काम करती है, जो अपने चैनल या वीडियो को प्रमोट कराना चाहते हैं. वीडियो Like कराने के बदले कंपनी अच्छी रकम अदा करती है.' रानी ने हमसे पूछा कि क्या हम भी ये काम करना चाहेंगे. हर Video लाइक करने के बदले 50 रुपये मिलेंगे. लालच देते हुए रानी ने दावा किया कि इस पार्ट टाइम काम से दो हजार से लेकर 2,700 रुपये तक रोजाना कमाए जा सकते हैं.
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने का डाला दबाव
बातों के सिलसिले में हम स्टेप बाय स्टेप आगे बढ़े. हमने इस काम को करने में रुचि दिखाई. अगला मैसेज आया, 'आपको 3 वीडियो टास्क के तौर पर दिए जा रहे हैं. इन्हें लाइक करने के बाद YouTube चैनल को सब्सक्राइब करना है और इसका स्क्रीनशॉट लेकर हमें वापस भेजना है. टास्क पूरा करने के बाद हमने रानी को स्क्रीनशॉट भेज दिए. अब हमें आखिरी टास्क पूरा करने के लिए कहा गया. एक टेलीग्राम ग्रुप का लिंक देकर रानी ने हमसे उसमें जुड़ने के लिए कहा. जैसे ही हम किकस्टार्ट कंपनी के टेलीग्राम चैनल से जुड़े, रिसेप्शनिस्ट नाम के टेलीग्राम अकाउंट ने हमसे नाम, अकाउंट नंबर, प्रोफेशन और लोकेशन पूछा गया.
दस दिन में पैसे डबल होने का लालच
टेलीग्राम मैसेज के जवाब में हमने सारी जानकारी दे दी, हालांकि नाम और बैंक अकाउंट नंबर छोड़कर हमने सब कुछ गलत ही बताया. यहां ध्यान रहे कि ठगों के इस सिंडिकेट का खुलासा करने के लिए हमने जिस बैंक अकाउंट का इस्तेमाल किया, उसे हम लंबे समय से इस्तेमाल नहीं कर रहे थे. डिटेल शेयर करने के 10 मिनट बाद हमारे खाते में 150 रुपये आ गए. पैसे खाते में आते ही रानी ने हमसे कहा,'अगर और पैसे कमाना चाहते हो तो किकस्टार्ट लिमिटेड कंपनी में इन्वेस्टमेंट करना होगा.' कितना... पूछने पर हमें बताया गया कि हम 2 हजार रुपये से लेकर 4 लाख रुपये तक इन्वेस्ट कर सकते हैं. हमें बताया गया कि कंपनी की ग्रोथ इतनी ज्यादा है कि जितने भी पैसे हम लगाएंगे, वह 10 दिन के अंदर दोगुने होकर वापस मिलेंगे. इसके अलावा Video लाइक करने के बदले भी पैसे मिलते रहेंगे.

राष्ट्रपति पुतिन ने राजघाट पहुंचकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. इस दौरान उनकी गरिमामय उपस्थिति के साथ राष्ट्रपति भवन में उनका औपचारिक स्वागत किया गया और उन्हें गार्ड ऑफ ऑनर प्रदान किया गया. यह मुलाकात दो देशों के बीच रिश्तों की मजबूती को दर्शाने वाली थी. पुतिन ने महात्मा गांधी के आदर्शों का सम्मान करते हुए भारत की संस्कृति और इतिहास को सराहा. इस अवसर पर राजघाट की शांतिपूर्ण और पावन वायु ने सभी को प्रेरित किया.

पानीपत कांड में आरोपी पूनम के पति नवीन ने कहा कि बच्चों को जैसे पानी में तड़पाकर मारा गया, वैसे ही उसकी पत्नी को भी कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए. उसने किसी भी तांत्रिक कनेक्शन से इनकार किया. वहीं, पूनम की मां सुनीता देवी ने कहा कि बेटी शादी से पहले बिल्कुल सामान्य थी और कभी किसी बच्चे को नुकसान नहीं पहुंचाया. उन्होंने स्वीकारा कि यदि उसने यह अपराध किया है तो उसे उसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए.

माधव राव ने कुछ स्वयंसेवकों को मुस्लिम पहचान देकर विभाजित पंजाब के शहरों में मुस्लिम लीग के प्रभाव वाले क्षेत्रों में तैनात कर दिया. ये लोग बताते थे कि कैसे पूरी तैयारी के साथ मुस्लिम लीग के लोग हिंदू बाहुल्य इलाकों की रिपोर्ट तैयार करते हैं, और फिर हमला करते थे. RSS के 100 सालों के सफर की 100 कहानियों की कड़ी में आज पेश है उसी घटना का वर्णन.

पिछले दो दिनों से इंडिगो की उड़ानों में भारी रद्द होंगे देखे गए हैं. इस वजह से DGCA ने 4 दिसंबर को इंडिगो के अधिकारियों के साथ महत्वपूर्ण बैठक की है. 3 और 4 दिसंबर को लगभग 250 से 300 फ्लाइट्स रद्द हो चुकी हैं, जिससे यात्री प्रभावित हुए हैं. DGCA का मकसद इंडिगो के कामकाज में सुधार लाना और यात्रियों की असुविधा को कम करना है.









