
1400 KM दूर प्रेमिका से मिलने के लिए पैदल ही चल पड़ा युवक, वैलेंटाइन डे पर करेगा प्रपोज
AajTak
शख्स ने बताया कि वह 14 फरवरी तक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए वह करीब 1,400 किलोमीटर का सफर तय करेगा. प्रेमिका ने उसे अपने घर चलकर या दौड़कर आने की चुनौती दी थी. अब शख्स अपने प्यार को साबित करने के लिए सफर कर रहा है.
सोशल मीडिया पर एक शख्स का वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में उसने दावा किया कि वह वैलेंटाइन डे (Valentine Day) पर अपनी प्रेमिका को प्रपोज करने के लिए 1,400 किलोमीटर की यात्रा कर रहा है. 5 महीने पहले ही वह उससे टिकटॉक पर मिला था. 14 जनवरी से उसकी यात्रा शुरू हुई है. वह लगातार अपनी यात्रा के अपडेट लोगों के साथ शेयर कर रहा है.
Thaiger की रिपोर्ट के मुताबिक, शख्स थाईलैंड का रहने वाला है. वह नाखोन नायोक प्रांत स्थित अपने घर से सतुन प्रांत जा रहा है. यहां उसकी प्रेमिका रहती है. हालांकि, अभी तक वे मिले नहीं हैं लेकिन वीडियो कॉलिंग पर उनकी बात होती रहती है.
अपने वीडियो में शख्स ने बताया कि वह 14-15 फरवरी तक अपनी प्रेमिका के घर पहुंचने की कोशिश कर रहा है. इसके लिए वह करीब 1,400 किलोमीटर का सफर तय करेगा. प्रेमिका ने उसे सतुन तक चलकर या दौड़कर आने की चुनौती दी थी. वो अपने प्यार को साबित करने के लिए यह कर रहा है.
टिकटॉक (@kaocivid1970) पर पोस्ट किए एक वीडियो में उसने कहा- मैं पांच महीने पहले टिकटॉक पर उससे मिला था. हम वास्तविक जीवन में कभी नहीं मिले हैं लेकिन वीडियो कॉल के माध्यम से नियमित रूप से बात करते हैं. हाल ही में प्रेमिका ने चुनौती दी कि मैं सतून तक चलकर या दौड़कर आऊं और अपने प्यार को साबित करूं. मैंने ये चुनौती स्वीकार कर ली और उसके घर के लिए रवाना हो गया. शख्स ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा- 'सच्चा प्यार साबित करने के लिए दौड़ें.'
यात्रा शुरू करने से पहले शख्स ने एक अन्य वीडियो में कहा- मैं यह साबित करने के लिए दौड़ूंगा कि सच्चा प्यार होता है या नहीं. मैं एक महीने तक दौड़ूंगा. 14 जनवरी से शुरू होकर 14 फरवरी को वेलेंटाइन डे पर गंतव्य पर पहुंचूंगा. मैं साबित कर दूंगा कि सच्चा प्यार सोशल मीडिया पर पाया जा सकता है.

क्या एलॉन मस्क एक स्मार्टफोन लॉन्च करने वाले हैं? इसकी चर्चा मस्क के एक कमेंट के बाद शुरू हुई है. मस्क ने X पर Starlink Phone को लेकर एक यूजर के कमेंट का जवाब दिया है. मस्क ने कहा कि ऐसा होना असंभव नहीं है. हालांकि, उनका फोन मौजूदा स्मार्टफोन्स से काफी अलग होगा, जो मैक्सिमम परफॉर्मेंस पर फोकस करेगा.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.










