
1200Km की रेंज... 10 मिनट में चार्ज! EV इंडस्ट्री को नई रफ्तार देगी Toyota की 'सॉलिड-स्टेट बैटरी'
AajTak
Toyota ने घोषणा की है कि वो सॉलिड-स्टेट बैटरी बनाने के काफी करीब पहुंच चुका है और इसके लिए टोयोटा ने जापानी कंपनी इडेमित्सु (Idemitsu) के साथ समझौता भी किया है. ये नई बैटरी मौजूदा लिथियम-आयन (Li-ion) बैटरियों के मुकाबले ज्यादा बेहतर होगी.
जापानी वाहन निर्माता टोयोटा इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए मौजूदा बैटरी के जैसी ही एक सॉलिड-स्टेट बैटरी बनाने की तैयारी में जुटी है और इस मामले में वो काफी हद तक लक्ष्य के करीब पहुंच चुकी है. टोयोटा की ये बैटरी रेंज और चार्जिंग के मामले में मौजूदा बैटरियों के मुकाबले काफी बेहतर होगी. फिलहाल, कंपनी इस ख़ास बैटरी और तकनीक पर काम कर रही है और यदि सबकुछ ठीक रहा तो सॉलिड-स्टेट बैटरियों का बड़े पैमाने पर उत्पादन 2027 या 2028 तक शुरू हो सकता है.
टोयोटा ने हाल ही में कहा है कि, एक ऐसी उपलब्धि पर पहुंच गया है जो इन बैटरियों की लागत और आकार को आधा कर सकती है. बताया जा रहा है कि, ये सॉलिड-स्टेट बैटरियां ईवी की रेंज को 1,200 किमी कर देंगी और चार्जिंग का समय 10 मिनट या उससे कम होगा. पिछले हफ्ते, टोयोटा ने सॉलिड-स्टेट बैटरियों के बड़े पैमाने पर उत्पादन के लिए एक प्रमुख जापानी तेल कंपनी इडेमित्सु (Idemitsu) के साथ काम करने पर सहमति व्यक्त की है.
यह डील टोयोटा के लिए बेहद ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि टोयोटा की योजना टेस्ला और बिल्ड योर ड्रीम (BYD) जैसी कंपनियों को पछाड़ने की है. हालांकि हाइब्रिड कारों के चलते टोयोटा इलेक्ट्रिक कार बाजार में इन दोनों ब्रांड्स से पिछड़ती जा रही है. इस समय दुनिया भर में इलेक्ट्रिक वाहनों में लिथियम-आयन (Li-ion) बैटरियों का इस्तेमाल होता है, लिथियम एक महंगा पदार्थ है और इसकी उपलब्धता भी सीमित है इसलिए इसका असर बैटरियों की कीमत पर भी पढ़ता है.
क्या होती है सॉलिड-स्टेट बैटरी, और लिथियम-आयन से कैसे है अलग:
जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि, सॉलिड-स्टेट बैटरी (SSB) में जो भी कंपोनेंट इस्तेमाल किए जाते हैं वो सॉलिड यानी ठोस अवस्था में होते हैं. सॉलिड-स्टेट बैटरी कैथोड, एनोड और सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट से बनी होती है. यह लिथियम-आयन बैटरियों से काफी अलग होती है, जिसमें लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट का उपयोग किया जाता है. लिथियम बैटरियों में फूलने, लीकेज या अन्य तरह के डैमेज होने की संभावना होता है, क्योंकि वे लिक्विड इलेक्ट्रोलाइट्स से बनी होती हैं. इनमें आग लगने का खतरा भी अधिक होता है.
हालाँकि, सॉलिड इलेक्ट्रोलाइट के साथ एक सॉलिड-स्टेट बैटरी में इस तरह की समस्याएं देखने को नहीं मिलती है. सॉलिड स्ट्रक्चर के चलते इनकी स्टैबिलिटी तो बढ़ती ही है साथ ही जिन उपकरण या वाहन में इनका इस्तेमाल किया जाता है उनकी सेफ्टी भी बेहतर होती है. यदि सॉलिड स्टेट बैटरियां क्षतिग्रस्त भी हो जाती हैं तो भी वो किसी तरह का नुकसान नहीं करती हैं.

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.









