10 लाख स्टूडेंट्स को फ्री टैबलेट देगी योगी सरकार, 28 फरवरी तक करें रजिस्ट्रेशन
AajTak
UP Abhyuday Scheme: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 फरवरी, 2021 को यूपी अभ्युदय योजना का उद्घाटन किया था जिसके तहत गरीब वर्ग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग क्लासेज आयोजित की जाएंगी. योजना के तहत ऑनलाइन कक्षाएं 16 फरवरी, 2021 को शुरू हुई हैं.
UP Abhyuday Scheme: अभ्युदय योजना के तहत उत्तर प्रदेश सरकार छात्रों को मुफ्त टैबलेट, कंप्यूटर बांटने जा रही है. इस योजना के तहत ऐसे छात्रों को टैबलेट दिए जाएंगे जिन्हें घर से ऑनलाइन क्लासेज लेने में परेशानी हो रही है. निशुल्क टैबलेट (Free Tablet) केवल उन छात्रों को दिए जाएंगे, जिन्हें अभ्युदय योजना के तहत कोचिंग क्लासेज (Coaching Classes) के लिए चुना गया है. जो छात्र संसाधनों की कमी के चलते ऑनलाइन क्लासेज नहीं ले सकते, उन्हें टैबलेट दिया जाएगा. छात्रों को अभ्युदय क्लासेज में UPSC, JEE, NEET, NDA तथा अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कराई जाएगी. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 फरवरी, 2021 को यूपी अभ्युदय योजना का उद्घाटन किया था जिसके तहत गरीब वर्ग के छात्रों के लिए मुफ्त कोचिंग क्लासेज आयोजित की जाएंगी. योजना के तहत ऑनलाइन कक्षाएं 16 फरवरी, 2021 को शुरू हुई हैं. 10 लाख छात्रों को टैबलेट दिए जाने हैं. छात्रों को abhyuday.up.gov.in पर विजिट कर अभ्युदय योजना के तहत अपना रजिस्ट्रेशन करना होगा. रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट 28 फरवरी है. उत्तर प्रदेश सरकार ने Covid-19 महामारी के दौरान कोटा में कई छात्रों के फंसे होने के बाद राज्य में ही मुफ्त कोचिंग कक्षाओं का फैसला किया था. सरकार अभ्युदय योजना के साथ आई ताकि छात्रों को पढ़ाई के लिए दूसरे राज्यों में न जाना पड़े. योजना के उद्घाटन के दौरान, सीएम योगी ने कहा, 'मैं सभी को यह सुनिश्चित करना चाहता हूं कि ये कक्षाएं उन्हें अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में मदद करेंगी. 2020 में, इस योजना की न केवल सराहना की गई बल्कि केंद्रीय बजट में एक विशेष पैकेज की भी घोषणा की गई है.'More Related News
POCO C75 Price: पोको ने अपना नया फोन ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया है. ब्रांड का लेटेस्ट फोन POCO C75 बजट रेंज में लॉन्च हुआ है, जिसमें 50MP के मेन लेंस वाला डुअल रियर कैमरा सेटअप मिलता है. वहीं फ्रंट में कंपनी ने 13MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है. ये हैंडसेट Helio G81 Ultra प्रोसेसर के साथ आता है. आइए जानते हैं इसकी कीमत और दूसरी डिटेल्स.