
कोहली की कप्तानी को खतरा नहीं, पर ड्रेसिंग रूम में बढ़ा इन खिलाड़ियों का कद
AajTak
एडिलेड से ब्रिस्बेन तक बहुत कुछ बदल गया. 36 रनों पर सिमटने की शर्मिंदगी से गाबा का ‘किला फतह’ करने के बीच भारतीय क्रिकेट के युवा रणबांकुरों ने जज्बे, जीवट और जुझारूपन की नई परिभाषा लिखी, जिसे पूरी दुनिया ने सलाम किया.
एडिलेड से ब्रिस्बेन तक बहुत कुछ बदल गया. 36 रनों पर सिमटने की शर्मिंदगी से गाबा का ‘किला फतह’ करने के बीच भारतीय क्रिकेट के युवा रणबांकुरों ने जज्बे, जीवट और जुझारूपन की नई परिभाषा लिखी, जिसे पूरी दुनिया ने सलाम किया. इस जीत ने भारतीय ड्रेसिंग रूम के समीकरण भी कुछ हद तक बदल दिए. प्रतिकूल परिस्थितियों में भारत को ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज में ऐतिहासिक जीत दिलाने वाले अजिंक्य रहाणे को टेस्ट टीम का कप्तान बनाने की मांग भले ही उठ रही हो, लेकिन हकीकत यह है कि निकट भविष्य में किसी प्रारूप में विराट कोहली की कप्तानी को खतरा नहीं है. हालांकि इस ऐतिहासिक जीत के बाद ड्रेसिंग रूम में सीनियर खिलाड़ियों का कद जरूर बढ़ जाएगा.More Related News

भारत की T20 वर्ल्ड कप टीम में जितेश शर्मा को बाहर किए जाने से फैंस और पूर्व खिलाड़ी हैरान हैं. चयनकर्ताओं ने इसे टीम कॉम्बिनेशन का फैसला बताया, न कि काबिलियत पर सवाल. IPL में शानदार प्रदर्शन और फिनिशर की भूमिका निभाने के बावजूद जितेश को मौका नहीं मिला, जबकि संजू सैमसन और घरेलू क्रिकेट में चमके ईशान किशन को विकेटकीपर-बल्लेबाज़ के रूप में चुना गया.












