
महज 57 गाड़ियों से पिछड़ गई किआ सेल्टॉस, नंबर 1 पर इस SUV का कब्जा
AajTak
साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors की भारतीय बाजार में अगस्त-2019 को एंट्री हुई थी, कंपनी ने डेढ़ साल से कम वक्त में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है.
साउथ कोरिया की कंपनी Kia Motors की भारतीय बाजार में अगस्त-2019 को एंट्री हुई थी, कंपनी ने डेढ़ साल से कम वक्त में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है. साल 2020 में कॉम्पैक्ट एसयूवी सेंगमेंट में किआ मोटर्स दूसरे नंबर पर रही. पहले नंबर पर दक्षिण कोरिया की ही कंपनी हुंडई मोटर्स रही. साल 2020 में हुंडई मोटर इंडिया ने सबसे ज्यादा 1,80,237 यूनिट्स SUV की बिक्री की. जबकि दूसरे नंबर पर एक साल पहले एंट्री करने वाली कंपनी किआ मोटर्स रही, जिसने साल 2020 में कुल 1,35,295 यूनिट्स SUV बेची. दरअसल, किआ मोटर्स ने अपने SUV पोर्टफोलियो में साल 2020 में एक नई SUV किआ सोनेट को जोड़ा है. बिक्री के लिहाज से देखें तो साल 2020 में किआ सेल्टॉस की कुल 96,932 यूनिट्स की बिक्री हुई, जबकि कंपनी 38,363 यूनिट्स सोनेट बेचने में सफल रही.
Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.











