
IDFC फर्स्ट दे रहा 7% ब्याज, कौन से बैंकों में मिल रहा बचत पर ज्यादा ब्याज, यहां जानें
AajTak
निजी क्षेत्र के आईडीएफसी फर्स्ट बैंक ने बचत खातों पर 7 प्रतिशत तक ब्याज की पेशकश की है. एक जनवरी 2021 से लागू यह ब्याज दर ग्राहकों को एक करोड़ रुपये तक की जमा पर मिलेगी. जानें देश में कौन-सा बैंक बचत खातों और सावधि जमा (FD) पर देता है कितना ब्याज?
भारतीय स्टेट बैंक
देश का सबसे बड़ा बैंक ‘भारतीय स्टेट बैंक’ (एसबीआई) अपने ग्राहकों को बचत खातों पर 31 मई 2020 के बाद से 2.70 प्रतिशत का वार्षिक ब्याज देता है. हालांकि इसमें समय-समय पर परिवर्तन होता रहता है. वर्तमान में यह 2.75 प्रतिशत वार्षिक है. वहीं एफडी पर एसबीआई 3 से 5 साल की अवधि पर 5.30 प्रतिशत जबकि 5 से 10 साल की अवधि पर 5.40 प्रतिशत वार्षिक का ब्याज देता है.
More Related News

Ubon Breakfast Maker Review: ऑडियो और स्मार्टफोन एक्सेसरीज से आगे बढ़ते हुए Ubon ने होम अप्लायंस कैटेगरी में एंट्री कर ली है. इस कैटेगरी में कंपनी ने कई प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, जिसमें से एक Ubon ब्रेकफास्ट मेकर है. ये डिवाइस थ्री-इन-वन फीचर के साथ आता है. ये अकेला डिवाइस अवन, ग्रिलर और कॉफी मेकर तीनों का काम करता है.

सैमसंग ने अपने अपकमिंग इवेंट First Look का टीजर जारी कर दिया है. इस इवेंट में कंपनी 2026 को लेकर अपने प्लान को अनवील करेगी. सैमसंग का ये इवेंट CES 2026 से दो दिन पहले हो रहा है, जिसमें ब्रांड अपने अपकमिंग प्रोडक्ट्स को टीज कर सकता है. इस इवेंट का एक टीजर भी कंपनी ने जारी कर दिया है. आइए जानते हैं इसमें क्या कुछ खास होगा.











