
हैदराबाद में बंद पड़े मकान से आ रही थी तेज दुर्गंध, पुलिस ने कमरे से बरामद किया नर कंकाल, उलझी मौत की गुत्थी
AajTak
पुलिस के मुताबिक, घर पिछले 4-5 सालों से बंद था, और मंगलवार को ही स्थानीय लोगों को उस घर से तेज दुर्गंध आई. इसके बाद उन लोगों ने पुलिस अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
Skeleton Recovered from Locked House: हैदराबाद के नामपल्ली मार्केट के पास बंद पड़े एक घर में एक कंकाल मिलने से हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि कई सालों से वो मकान बंद पड़ा था. पुलिस अब इस बात की जांच कर रही है कि आखिर वो शख्स मरा कैसे था, जिसका कंकाल वहां से बरामद किया गया है.
यह मामला नामपल्ली मार्केट के पास मंगलवार की दोपहर करीब 12 बजे सामने आया. इस बात की जानकारी मिलने के बाद हबीबनगर के पुलिस इंस्पेक्टर और डिटेक्टिव इंस्पेक्टर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की.
पुलिस के मुताबिक, बताया जा रहा है कि घर पिछले 4-5 सालों से बंद था, और मंगलवार को ही स्थानीय लोगों को उस घर से तेज दुर्गंध आई. इसके बाद उन लोगों ने पुलिस अधिकारियों को इस बात की सूचना दी. टीम मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई.
प्रारंभिक जांच में पुष्टि हुई कि बरामद किए गए अवशेष वास्तव में एक मानव कंकाल थे. मृतक की पहचान अमीर खान के रूप में हुई है, जिनकी उम्र 55 से 60 वर्ष के बीच थी और उनके भाई के अनुसार, वह अविवाहित थे.
मृत्यु के कारण और समय का पता लगाने के लिए कंकाल को फोरेंसिक मेडिकल जांच के लिए भेज दिया गया है. मामले की जांच वर्तमान में एसीपी आसिफनगर किशन कुमार की देखरेख में की जा रही है.
पुलिस को संदेह है कि व्यक्ति की एकाकी जीवनशैली के कारण उनकी मौत का पता नहीं चल पाया होगा. हालांकि इस मामले में आगे की जांच जारी है.

देश के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में एक बार फिर से विवाद खड़ा हो गया है. भाजपा के मुताबिक, छात्र संघ से जुड़े वामपंथी समर्थक छात्रों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ भड़काऊ नारे लगाए हैं. इस नारेबाजी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसके बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पुलिस से FIR दर्ज करने को कहा है. प्रशासन ने ऐसे विरोध प्रदर्शन को न केवल विश्वविद्यालय बल्कि राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए भी खतरा बताया है.

यूपी में भले ही चुनाव अगले साल हों लेकिन एसआईआर पर सियासी घमासान जारी है. वोटरो के नाम कटने को लेकर योगी आदित्यनाथ और अखिलेश यादव एक दूसरे पर लगातार हमला कर रहे हैं. दोनों ओर से दावा किया जा रहा है कि दूसरे पक्ष के वोट कट गए हैं. इस बीच आज चुनाव आयोग की ओर से यूपी में SIR की ड्राफ्ट लिस्ट जारी हो गई है. जिसके बाद यूपी में वोटरों की तस्वीर करीब करीब फाइनल हो गई है.

दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विवादित नारेबाजी को लेकर प्रशासन ने दिल्ली पुलिस से मामले की गंभीरता से जांच करने को कहा है. जेएनयू के सिक्योरिटी डिपार्टमेंट ने इसे सुप्रीम कोर्ट के फैसले की अवमानना और विश्वविद्यालय के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन बताया है. कई छात्रों के नाम पुलिस को सौंपे गए हैं.










