
हेल्दी तरीके से घटाना है वजन तो अपनाएं ये ट्रिक्स, शरीर भी रहेगी तंदुरुस्त
AajTak
आजकल के दौर में बहुत सारे लोग बढ़ते वजन की समस्या से जूझ रहे हैं. ज्यादा वजन ना केवल आपकी पर्सनैलिटी को खराब करता है बल्कि आपको कई बीमारियां भी देता है इसलिए यहां हम आपको अपने वजन को कंट्रोल करने के लिए कुछ आसान तरीके बता रहे हैं जो आपके लिए काफी मददगार हो सकते हैं.
कोई भी एक खाद्य पदार्थ वजन घटाने की गारंटी नहीं देता, लेकिन ऐसे कई खाद्य पदार्थ हैं जिन्हें संतुलित और बैलेंस डाइट में शामिल किया जा सकता है और वो आपके वजन घटाने के प्रयासों में काफी मदद कर सकते हैं. उदाहरण के लिए वजन घटाने के लिए आपको फाइबर, प्रोटीन और हेल्दी फैट्स से भरपूर चीजों का सेवन करना चाहिए क्योंकि ये पोषक तत्व आपको लंबे समय तक भरा रखने में मदद करते हैं जिससे आप बार-बार खाने से बचते हैं. साथ ही ये आपके शरीर का मेटाबॉलिज्म भी तेज करते हैं जिससे शरीर एक्स्ट्रा फैट तेजी से जलाता है.
फाइबर रिच फूड्स का सेवन बढ़ाएं
वजन घटाने की बात करें तो फाइबर बेहद जरूरी है. यह पेट को देर तक भरा रखता है. यह तब बेहद जरूरी है जब आप कम कैलोरी का सेवन कर रहे हों जो वजन घटाने का एक आम तरीका है. चिया सीड्स इस मामले में बहुत अच्छे होते हैं क्योंकि इनकी एक सर्विंग यानी लगभग 2 बड़े चम्मच आपकी रोज की फइबर की जरूरत का लगभग एक चौथाई हिस्सा पूरा कर सकते हैं.
चिया सीड्स को भोजन में खासकर नाश्ते और स्नैक्स में शामिल करना आसान है. आप चिया सीड की ब्रेकफास्ट पुडिंग या इसे ओट्स के साथ खा सकते हैं. इनमें आप बेरीज और कई तरह के फल भी मिला सकते हैं. लेकिन ध्यान रखें कि चिया सीड्स का सेवन करने से पहले उसे कम से कम 1 घंटा भिगोकर जरूर रखें.
साबुत अनाज का सेवन है फायदेमंद
कई बार लोग सोचते हैं कि वजन कम करने के लिए रोटी और चावल जैसी चीजें छोड़ देनी चाहिए लेकिन ऐसा नहीं है, खासकर तब जब आप ज्यादातर साबुत अनाज खाते हों.

दुबई के शाही परिवार से ताल्लुक रखने वाली राजकुमारी 2019 में अपने पति के डर से भाग गई और ब्रिटेन में जाकर शरण ले ली. यह दावा करते हुए कि उसे अपने पति से जान का खतरा है. क्योंकि उसे पता चला था कि शेख ने पहले अपनी ही दो बेटियों का अपहरण कर लिया था और उन्हें उनकी इच्छा के विरुद्ध दुबई वापस ले आया था. अब वह ब्रिटेन के एक गांव में अपना शाही आशियाना बना रही हैं.

Chalisa Yog: ज्योतिष शास्त्र में चालीसा योग उस स्थिति को कहा जाता है जब दो ग्रह आपस में 40 अंश (डिग्री) की दूरी पर स्थित होते हैं. इस योग का नाम ही “चालीसा” है, क्योंकि इसका संबंध 40 अंश के अंतर से होता है. चालीसा योग का प्रभाव हर राशि पर समान नहीं होता. यह ग्रहों की स्थिति, भाव और व्यक्ति की कुंडली पर निर्भर करता है कि यह योग शुभ फल देगा या सावधानी की जरूरत पैदा करेगा.











