हिरासत में रखी गईं Priyanka Gandhi पर Drone से रखी जा रही नजर! Congress ने लगाया आरोप
AajTak
लखीमपुर जाने की कोशिश में गिरफ्तार कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को सीतापुर में पीएसी गेस्ट हाउस में रखा गया है. गेस्ट हाउस को ही अस्थाई जेल बनाया गया है. इस बीच कांग्रेस ने सरकार पर बड़ा आरोप लगाया है. कांग्रेस ने प्रियंका गांधी पर ड्रोन कैमरे से नजर रखने का आरोप लगाया है. यूपी कांग्रेस के ट्विटर हैंडल से एक वीडियो भी जारी किया गया है. प्रियंका गांधी के सेक्रेट्री ने दावा किया है कि ड्रोन कैमरे से प्रियंका पर नजर रखी जा रही है. कांग्रेस ने वीडियो के साथ लिखा कि असंवैधानिक हिरासत के बाद सरकार ने प्रियंका जी के ऊपर ड्रोन के पहरे लगा रखे हैं. देखें.
कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित ने एक बयान में कहा है कि पिछले 4 वर्षों से खबरें आ रही हैं कि चीन भारतीय सीमा में प्रवेश कर रहा है. सरकार इन मुद्दों पर स्पष्ट जानकारी नहीं दे रही है, जिससे संदेह पैदा हो रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी पर कटाक्ष करते हुए उन्होंने कहा कि वह हमेशा सब कुछ छुपाने की कोशिश में रहते हैं. इसका परिणाम यह है कि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि दोनों देशों के बीच क्या समझौता हुआ है. इस स्थिति ने कई लोगों को चिंतित कर दिया है.