
हिमाचल प्रदेश: तपती गर्मी के बीच रोहतांग में बर्फबारी, स्नोफॉल देख झूम उठे सैलानी, देखें Video
AajTak
हिमाचल प्रदेश के रोहतांग दर्रे में मई के अंतिम दिन हुई ताज़ा बर्फबारी ने पर्यटकों को रोमांचित कर दिया है. जहां देश के मैदानी इलाके भीषण गर्मी से परेशान हैं, वहीं रोहतांग में गिरती बर्फ ने लोगों को ठंडी राहत दी. बर्फबारी से निचले इलाकों में भी तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. इस मौसम के चलते मनाली में पर्यटन कारोबार को भी मजबूती मिली है और सैलानियों की संख्या में तेजी देखी जा रही है.
जहां एक ओर देश के मैदानी इलाकों में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना दुश्वार कर रखा है, वहीं हिमाचल प्रदेश का रोहतांग दर्रा मौसम की एक अलग ही तस्वीर पेश कर रहा है. मई के अंतिम दिन में जब तापमान 40 डिग्री को पार कर चुका है, ऐसे में रोहतांग में हुई ताज़ा बर्फबारी मानो तपती धूप में ठंडी छांव की तरह राहत लेकर आई है.
रोहतांग दर्रे पर हल्की बर्फबारी शुरू हुई शनिवार को जब रोहतांग दर्रे पर हल्की बर्फबारी शुरू हुई, तो वहां मौजूद पर्यटकों के चेहरे खिल उठे. बर्फ के फाहों के गिरते ही हर ओर उमंग और उल्लास का माहौल बन गया. सैलानी स्नोफॉल में नाचते और एक-दूसरे पर बर्फ फेंकते नजर आए. मई महीने में इस तरह की बर्फबारी एक दुर्लभ अनुभव है, जो पर्यटकों के लिए यादगार बन गया.
निचले इलाकों में तापमान में गिरावट रोहतांग में हुई बर्फबारी का असर अब निचले इलाकों में भी देखने को मिल रहा है. तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की गई है, जिससे लोगों को थोड़ी राहत महसूस हुई है. जहां एक ओर उत्तर भारत के कई क्षेत्र लू की चपेट में हैं, वहीं हिमाचल की पर्वतीय ठंडक लोगों को सुकून दे रही है. यह बर्फबारी सिर्फ पर्यटकों के लिए ही नहीं, बल्कि पूरे क्षेत्र के मौसम के लिए एक ताजगी भरा बदलाव है.
गौरतलब है कि रोहतांग दर्रा में हुई बर्फबारी के चलते मनाली के पर्यटन कारोबार में तेजी आएगी. हालांकि, रोहतांग दर्रा के दीदार के लिए रोजाना सैलानी मनाली पहुंच रहे हैं और एडवांस में ही रोहतांग दर्रा के परमिट भी बुक हो रहे हैं, लेकिन मई के अंतिम दिन हुई बर्फबारी से पर्यटन सीजन के लंबा चलने के भी आसार बन रहे हैं. वहीं, मनाली में भी इन दिनों पर्यटन सीजन रफ्तार पकड़ रहा है और रोजाना दो से तीन हजार के करीब छोटे-बड़े वाहन मनाली पहुंच रहे हैं.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









