
हिंदुओं के साथ दिवाली मनाने पर ऋषि सुनक हुए ट्रोल, 'गोरे' ने कही बेहद भद्दी बात!
AajTak
10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने सरकारी आवास में दिवाली मनाने को लेकर भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक को एक शख्स ने ट्रोल किया. शख्स ने सुनक के घर के बॉलीवुड फिल्म का सेट तक बता दिया.
भारतीय मूल के ब्रिटिश प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने बीते 12 नवंबर को अपने पत्नी अक्षता मूर्ति के साथ 10 डाउनिंग स्ट्रीट में अपने सरकारी आवास में दिवाली मनाई. इसकी कई तस्वीरें भी सामने आईं. इस सब के लिए जहां भारतीय समुदाय सुनक की तारीफ करते नहीं थक रहा वहीं यूके ही एक शख्स ने दिवाली मनाने के लिए सुनक को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया है.
दरअसल, सुनक और उनकी पत्नी अक्षता मूर्ति ने दिवाली समारोह से पहले भारतीय समुदाय के मेहमानों का स्वागत किया था. इस मौके पर सिर्फ मेहमान ही नहीं बल्कि अक्षता मूर्ति भी एथनिक आउटफिट में नजर आईं थी. पूरे कार्यक्रम की तस्वीर को लेकर स्टीव लॉज नाम के शख्स ने ट्वीट कर 10 डाउनिंग स्ट्रीट कार्यक्रम को बॉलीवुड सेट बता दिया.
स्टीव लॉज़ ने ट्विटर पर जो तस्वीर साझा की, उसमें सुनक और अक्षता के साथ भारतीय समुदाय के अन्य लोग भी थे. फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, 'नंबर 10 डाउनिंग स्ट्रीट किसी ब्रिटिश प्रधानमंत्री के घर के बजाय किसी बॉलीवुड फिल्म के सेट जैसा लग रहा है. आज यहां दिवाली के लिए भारतीयों की भीड़ ने कब्जा कर लिया है.' यह पोस्ट 13 नवंबर को शेयर किया गया था.
पोस्ट पर तुरंत ढेरों लोगों को कमेंट आए. लोगों ने स्टीव के पोस्ट को पूरी तरह से रेसिस्ट और घटिया करार दिया. एक यूजर ने लिखा- 'हमें भी ऐसा ही महसूस हुआ था जब ब्रिटेन ने भारत पर शासन किया और हमारी सारी संपत्ति चुरा ली. कम से कम सुनक मतदान और लोकतंत्र के माध्यम से तो चुने गए हैं, जबकि ब्रिटेन ने आक्रमण किया और सब कुछ चुरा लिया.' एक अन्य यूजर ने लिखा- 'फोटो में खड़ा हर शख्स इंग्लैंड आकर यहां की एकोनोमी में योगदान दे रहा है जबकि आप लोग भारत आए और 45 ट्रिलियन डॉलर लूटकर हमें दुनिया का सबसे गरीब देश बना दिया.' एक तीसरे यूजर ने लिखा, 'लूटपाट और नस्लवाद साथ-साथ चलते हैं.'
बता दें कि दिवाली के दिन यूके के प्रधान मंत्री के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट ने कार्यक्रम की तस्वीरें पोस्ट कर लिखा था- 'आज रात प्रधान मंत्री ऋषि सनक ने दिवाली से पहले डाउनिंग स्ट्रीट में हिंदू समुदाय के मेहमानों का स्वागत किया – अंधेरे पर प्रकाश की विजय का उत्सव. इस सप्ताह के अंत में यूके और दुनिया भर में मना रहे सभी लोगों के लिए शुभ दिवाली.' तस्वीरों में से एक में ऋषि सुनक और अक्षता मूर्ति को एक साथ दीया जलाते हुए दिखाया गया है.

हावर्ड के वर्चस्व को चीन से जबदस्त चुनौती मिल रही है. ये सिर्फ रैंकिंग का सवाल नहीं है, बड़ा प्रश्न ये है कि याने वाले समय में साइंस से जुड़े नियम कौन बनाएगा. क्योंकि चीन विज्ञान के क्षेत्र में विशेषज्ञता की मुहल लगाने वाले के तौर पर हार्वर्ड की जगह लेने के लिए खुद को तैयार कर रहा है. इन सबके बीच भारत के सामने के सामने क्या विकल्प हैं - या तो अपनी खुद की अनुसंधान शक्ति को विकसित करना या किसी एक पर आश्रित बने रहना.

WhatsApp trading scam में एक विक्टिम ने जिंदगीभर की कमाई गंवा दी है. विक्टिम ने 22 करोड़ रुपये गंवा दिए हैं. विक्टिम को शुरुआत में एक WhatsApp Group में शामिल किया, जिसके बाद हाई रिटर्न के वादे किए और रकम डबल करने के सपने दिखाए. साइबर स्कैमर्स ने आखिर में विक्टिम का बैंक अकाउंट खाली कर दिया. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

Skoda Kushaq के नए फेसलिफ्ट मॉडल को आज पेश कर दिया गया है. इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कंपनी ने कई बड़े बदलाव किए हैं, जो इसे बेहतर बनाते हैं. ख़ास बात ये है कि, इसके बेस मॉडल से ही सनरूफ फीचर दिया जा रहा है. बाजार में इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Tata Sierra और Hyundai Creta जैसी कारों से है.

कन्नड़ एक्ट्रेस रान्या राव पिछले साल गोल्ड तस्करी मामले में गिरफ्तार हुई थी. तब इस बात से सनसनी फैल गई थी कि उनके पिता कर्नाटक के डीजीपी हैं और इसका रोब दिखाते हुए वह एयरपोर्ट से घर जाने के लिए स्थानीय पुलिसकर्मियों का सहयोग लेती थी. अब वही डीजीपी पिता रामचंद्र राव महिलाओं के साथ आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद सुर्खियों में हैं और एक बार फिर से रान्या राव की चर्चा शुरू हो गई है.









