
हार्ट अटैक और पैनिक अटैक में क्या है अंतर? दोनों में से कौन सा है ज्यादा खतरनाक
AajTak
Panic Attack vs Heart Attack: हार्ट अटैक और पैनिक अटैक के बीच अंतर करना थोड़ा मुश्किल है क्योंकि दोनों के लक्षण लगभग एक जैसे हैं. अत्यधिक तनाव और चिंता पैनिक अटैक के प्रमुख कारण हैं, जिससे दिल का दौरा भी पड़ सकता है. तो आइए जानते हैं दिल का दौरा और पैनिक अटैक के बीच क्या अंतर है.
Panic Attack vs Heart Attack: आज बदलते या खराब लाइफस्टाइल के कारण लोग तमाम बीमारियों का शिकार हो रहे हैं. पिछले कुछ सालों में हार्ट अटैक से मरने वालों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई है. जहां पहले बड़ी उम्र के लोगों को दिल के दौरे की समस्या आती थी वहीं, आज के समय में छोटे उम्र के लोगों को भी हार्ट अटैक की समस्या आ रही है. वहीं, हार्ट अटैक के साथ पैनिक अटैक की समस्याएं भी बढ़ रही हैं.
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, जितना खतरनाक हार्ट अटैक है उतना ही खतरनाक पैनिक अटैक भी है. कई बार लोगों को हार्ट अटैक और पैनिक अटैक दोनों एक जैसे ही लगते हैं. जिसके कारण मरीज समझ नहीं पाता है कि उसे क्या हो रहा है. अगर आप भी दोनों में फर्क नहीं पता कर पा रहे हैं तो आइए जानते हैं कि हार्ट अटैक और पैनिक अटैक में क्या अंतर है.
क्या है हार्ट अटैक ? (What is Heart Attack)
जब इंसान के दिल तक खून पहुंचाने वाली धमनियों में कोई बाधा आती है या धमनियां 100 फीसदी ब्लॉक हो जाती हैं, उस स्थिति में इंसान को हार्ट अटैक आता है. हार्ट अटैक के आने से ठीक पहले कई तरह के लक्षण इंसान को नजर आते हैं. इनमें सीने में दर्द होना या सीने में भारीपन महसूस होना इसका सबसे आम लक्षण है. इसके अलावा सांस फूलना, पसीना आना या उल्टी होना इसके आम लक्षण हैं. यह लक्षण तुरंत या कुछ घंटों बाद सामने आते हैं.
क्या है पैनिक अटैक ? (What is Panic Attack)
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पैनिक अटैक एक प्रकार की एंग्जायटी यानी चिंता ही होती है, जो बहुत गंभीर होने के साथ-साथ अचानक से ही विकसित होती है. पैनिक अटैक के दौरान दिल की धड़कन बढ़ जाती है, साथ ही सांस फूलना, सिर घूमना और शरीर कांपने लगता है आदि लक्षण विकसित हो जाते हैं.

Realme ने अपनी रिपब्लिक डे सेल का ऐलान कर दिया है. इस सेल का फायदा उठाकर आप सस्ते में ब्रांड के फोन्स को खरीद सकते हैं. कंपनी 8000 रुपये तक की छूट अपने फोन्स पर दे रही है. इस सेल का फायदा कंज्यूमर्स रियलमी की आधिकारिक वेबसाइट के साथ ही ऐमेजॉन और फ्लिपकार्ट पर भी उठा सकते हैं. आइए जानते हैं सेल में मिल रहे डील्स की डिटेल्स.

Mangal Aditya Rajyog 2026:वैदिक ज्योतिष में मंगल और सूर्य की युति को अत्यंत प्रभावशाली माना जाता है. सूर्य आत्मा, नेतृत्व, सत्ता और आत्मविश्वास के कारक हैं, जबकि मंगल ऊर्जा, साहस, पराक्रम और निर्णायक शक्ति का प्रतीक है. जब ये दोनों ग्रह एक ही राशि या भाव में साथ आते हैं, तो इससे अद्भुत शक्ति, आत्मबल और नेतृत्व क्षमता का विकास होता है

Mauni Amavasya 2026 Date: माघ महीने के कृष्ण पक्ष की अमावस्या को मौनी अमावस्या कहा जाता है. मौनी अमावस्या पर मौन रहकर पवित्र नदी या जलकुंड में स्नान और दान करने का विशेष महत्व बताया गया है. ऐसा कहते हैं कि मौनी अमावस्या पर दान-स्नान करने से इंसान के सारे पाप मिट जाते हैं और उसे मनोवांछित फल की प्राप्ति होती है.










