
हवा में Fail हुए विमान के इंजन, Emergency Landing के दौरान पेड़ से टकराकर हुआ Crash पर बच गई सभी की जान
Zee News
रूस में हवाई सफर पर निकले 18 यात्रियों की जान पायलट की सूझबूझ के चलते बच गई. उड़ान के दौरान अचानक विमान के दोनों इंजन फेल हो गए, पायलट ने तुरंत इमरजेंसी लैंडिंग का फैसला लिया, लेकिन नीचे उतरते समय विमान पेड़ से टकराकर पलट गया. लेकिन किस्मत से किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई.
मॉस्को: रूस (Russia) में हवाई यात्रा कर रहे लोगों के साथ जो कुछ हुआ वो किसी चमत्कार से कम नहीं है. सफर के दौरान फ्लाइट (Flight) के दोनों इंजन फेल हो गए, इमरजेंसी लैंडिंग के वक्त विमान पलट गया, लेकिन इसके बावजूद किसी भी यात्री को गंभीर चोट नहीं आई. दरअसल, 18 यात्रियों को लेकर उड़ान भरने वाला यह विमान शुक्रवार को रडार से गायब हो गया था. इसके बाद कई तरह की आशंका जताई जा रही थी. विमान का पता लगाने के लिए तलाशी अभियान चलाया गया और जब यात्रियों के सकुशल होने की जानकारी मिली तो सभी ने राहत की सांस ली. Russian miracle as all passengers & crew walk away from horror Siberian crash that saw Soviet-era turboprop plane land upside down ‘मिरर; की रिपोर्ट के अनुसार, केड्रोवी से टॉम्स्क के बीच रूस का Antonov An-28 विमान अचानक रडार से गायब हो गया था. इसके बाद संभावित इलाकों में राहत और बचाव कर्मियों को भेजा गया. यात्रियों के जीवित बचने की उम्मीद बेहद कम थी, लेकिन 56 वर्षीय पायलट Anatoly Prytkov की सूझबूझ ने असंभव को संभव कर दिखाया. इस हादसे में केवल पायलट का पैर फ्रैक्चर हुआ है, बाकी सबको मामूली चोटें आई हैं.
SU-30MKII को F-35 ने उड़ने तक नहीं दिया! बेस पर ही किया भस्म; वेनेजुएला में अमेरिका और रशिया में जंग
SU-30MKII Vs F35 in War: अमेरिका ने पहले वेनेजुएला की एयर डिफेंस तबाह की, फिर F-35B स्टेल्थ जेट से SU-30MKII को जमीन पर ही नष्ट कर दिया. आसमान साफ होते ही डेल्टा फोर्स ने कराकस में घुसकर राष्ट्रपति मादुरो को दबोच लिया, बिना फुल-स्केल युद्ध छेड़े.

US Air Force B-1B Lancer bombers: B-1B लांसर बॉम्बर्स की तैनाती प्रशांत क्षेत्र में बढ़ाने की तैयारी में है. इसका मुख्य कारण इन विमानों में Long Range Anti-Ship Missile (LRASM) का शामिल किया जाना है. इससे इन्हें दुश्मन के समुद्री बेड़े पर हमला करने की बड़ी क्षमता मिलती है. अमेरिका B-1B बॉम्बर्स को चीन के तेजी से बढ़ते सतह युद्धपोत बेड़े के मुकाबले एक असमान रणनीतिक हथियार के तौर पर देख रहा है.

F-15 Eagle fighter jet: आवाज की रफ्तार से भी तेज और मौत की तरह सटीक, यह एक ऐसे लड़ाकू विमान की कहानी है जिसने आज तक हार का स्वाद नहीं चखा. जब यह आसमान में निकलता है, तो दुश्मन के रडार कांपने लगते हैं और उसके पायलटों के पास केवल भागने का रास्ता बचता है. साल 2025 तक के इतिहास में इस विमान ने 100 से ज्यादा हवाई मुकाबले किए हैं और हर बार यह विजेता बनकर ही लौटा है.



