
हम MP में 1 लाख 10 हजार करोड़ का करेंगे निवेश, एक लाख से ज्यादा लोगों को मिलेगा रोजगार, भोेपाल GIS में बोले गौतम अडाणी
AajTak
Global Investors Summit 2025: दिग्गज उद्योगपति गौतम अडानी ने कहा कि अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है. हम एमपी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. हम सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे. इस निवेश से 2030 तक 1 लाख से ज्यादा रोजगार के अवसर पैदा होंगे.
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में आयोजित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में अडाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडाणी शामिल हुए. उन्होंने कहा कि अडानी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है और आगामी समय में इसे बढ़ाकर 1 लाख 10 हजार करोड़ करेंगे.
दिग्गज उद्योगपति ने कहा कि जीआईएस-2025 में आना मेरे लिए सौभाग्य का विषय है. प्रधानमंत्री जी के मार्गदर्शन में देश प्रगति के पथ पर अग्रसर है. मेक इन इंडिया, डिजिटल इंडिया और आत्मनिर्भर भारत आपके दूरदर्शी कदम है. अडाणी ग्रुप मध्यप्रदेश में 50 हजार करोड़ रुपए का निवेश कर चुका है. हम एमपी में 1 लाख 10 हजार करोड़ का निवेश करेंगे. हम सीमेंट, माइनिंग और थर्मल एनर्जी में निवेश करेंगे. इस निवेश से 2030 तक 1 लाख 20 हजार रोजगार के अवसर पैदा होंगे. हम सरकार के साथ मल्टीस्मार्ट सिटी और एयरपोर्ट सिटी के निर्माण के लिए भी चर्चा कर रहे हैं. मध्यप्रदेश औद्योगिक प्रगति के पथ पर अग्रसर होगा.
गोदरेज मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी गोदरेज इंडस्ट्री के मैनेजिंग डायरेक्टर नादिर गोदरेज ने कहा कि गोदरेज मध्यप्रदेश में अपना निवेश बढ़ाएगी. मध्यप्रदेश लगातार विकास कर रहा है, इसलिए यहां निवेश करना बुद्धिमानी का काम है. गोदरेज का मध्यप्रदेश में सालों से निवेश कर रही है. मध्यप्रदेश के मालनपुर में गोदरेज का निवेश है. उपभोक्ता भी कहते हैं कि मध्यप्रदेश में निवेश करना फायदेमंद है.
CM के नेतृत्व में कई क्षेत्रों में विकास हो रहा है: संजीव पुरी आईटीसी के संजीव पुरी ने कहा कि मध्यप्रदेश में कई सेक्टर्स में विकास की अपार संभावनाएं हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में देश की अर्थव्यवस्था को नए आयाम मिले हैं. मध्यप्रदेश कृषि क्षेत्र में पावर हाउस है. CMमोहन यादव के नेतृत्व में कई क्षेत्रों में विकास हो रहा है.
हृदय प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं नजर आती हैं: विनीत मित्तल अवादा ग्रुप के चेरमैन विनीत मित्तल ने कहा कि आज यह सिर्फ एक निवेश समिट नहीं है. अवादा ग्रुप को हृदय प्रदेश में निवेश की अपार संभावनाएं नजर आती हैं. हमें 2013 में पहला सोलर प्रोजेक्ट मिला था. अवादा ग्रुप ग्रीन एनर्जी परियोजनाएं मालवा क्षेत्र में लगाएगी. 50 हजार करोड़ के निवेश से सोलर विंड पॉवर प्रोजेक्ट लगाएंगे.
सीएम का भरपूर सहयोग उद्योगपतियों को मिल रहा: सुधीर अग्रवाल सागर ग्रुप के सुधीर अग्रवाल ने कहा कि मध्यप्रदेश में 5 सेक्टर में काम कर रहा है. हम सोलर प्रोजेक्ट पर भी काम करते हैं. मध्यप्रदेश में बिजली, पानी की कमी नहीं है. डॉ. मोहन यादव के नेतृत्व में सरकार से भरपूर सहयोग उद्योगपतियों को मिल रहा है.

कोलकाता के विवेकानंद युवा भारतीय क्रीड़ांगन में मेसी के GOAT इवेंट के दौरान भारी हंगामा हुआ. मेसी स्टेडियम में केवल आठ नौ मिनट ही रहे. VIP सुरक्षा के कारण आम दर्शकों को मेसी को ठीक से देखने का मौका नहीं मिला, जिससे वे नाराज हो गए. प्रदर्शनकारियों ने बोतलें फेंकी, ड्रेसिंग रूम के शीशे तोड़े और वीआईपी कैनोपी को गिरा दिया. इस घटना ने कार्यक्रम को अशांत बना दिया.

बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष नितिन नबीन कायस्थ जाति से आते हैं. इनकी जनसंख्या यूपी-बिहार ही नहीं पूरे देश में कहीं भी भी इतनी नहीं है कि वो राजनीति को प्रभावित कर सकते हों. पर बंगाल में आजादी के बाद 37 साल तक कायस्थों के हाथ में सत्ता रही है. आइये देखते हैं कि नबीन की नियुक्ति का बंगाल से क्या है रिश्ता?

उत्तर भारत में घने कोहरे ने एक बार फिर हवाई यातायात की रफ्तार रोक दी है. दिल्ली समेत कई एयरपोर्ट्स पर बेहद कम दृश्यता के कारण इंडिगो एयरलाइन की कई उड़ानें प्रभावित हुई हैं. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ फ्लाइट्स रद्द की गईं, जबकि कई में देरी हुई है. एयरलाइन ने यात्रियों को फ्लाइट स्टेटस लगातार चेक करने की सलाह दी है.










