
'हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम...', संसद में शेर-ओ-शायरी, जानिए किस नेता ने क्या कहा?
AajTak
भारतीय संसद में लंबे वक्त से कविता और शेर-ओ-शायरी के जरिए नेता अपनी बात रखते दिखाई देते हैं. कोई कटाक्ष करता है, तो कोई उसका जवाब देता है.
भारतीय संसद में हमेशा से ही नेताओं को शायरी में सवाल-जवाब करते देखा गया है. बहुत बार तो शायरी का इस्तेमाल एक दूसरे पर तंज कसने के लिए भी होता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने गुरुवार को सत्ता पक्ष पर हमला बोलते हुए कहा, 'मकतल (कत्लगाह) में आते हैं वे लोग खंजर बदल-बदल के... या रब मैं लाऊं कहां से सर बदल बदल के.' उन्होंने इस शेर को पढ़ते हुए केंद्र सरकार को निशाने पर लिया.
वहीं उनके इसी शेर का जवाब सत्ता पक्ष ने भी शायराना अंदाज में दिया. भाजपा सांसद सीमा द्विवेदी ने जवाब में अकबर इलाहाबादी का शेर पढ़ा. उन्होंने कहा, 'हम आह भी करते हैं तो हो जाते हैं बदनाम, वो कत्ल भी करते हैं तो चर्चा नहीं होती.'
सत्ता पक्ष-विपक्ष में शायरी से टकराव
ये सिलसिला आगे भी ऐसे ही जारी रहा. इसके बाद कई और सांसदों ने शेर-ओ-शायरी के जरिए आरोप लगाए, साथ ही उसके जवाब भी दिए. आपको बता दें, इस वक्त संसद का मानसून सत्र चल रहा है. मणिपुर और अविश्वास प्रस्ताव समेत तमाम मामलों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के बीच टकराव देखने को मिल रहा है. इसी टकराव के बीच कुछ हल्के फुल्के पल भी देखने को मिल रहे हैं.
सांसदों ने शेर-ओ-शायरी के जरिए अपनी बातें रखीं और गिले शिकवे जाहिर किए. इसी दिन यानी गुरुवार को सदन की कार्यवाही को हंगामे के कारण स्थगित कर दिया गया था. जब दोबारा कार्यवाही शुरू हुई तो नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे बोलने के लिए खड़े हुए. उन्होंने शिकायत करते हुए कहा कि उनके बोलने के समय सत्ता पक्ष के सांसद शोर मचाते हैं. इसके बाद उन्होंने तंज कसने के लिए एक शेर सुनाया.
यह भी पढ़ें- वंदे भारत में एक 'बीड़ी' की वजह से मचा कोहराम, जान बचाने के लिए लोगों ने तोड़े शीशे- VIDEO

Winter Hair Care: सर्दियों में बालों से जड़ी कई तरह की समस्याएं होने लगती हैं. इससे बचने के लिए लोग अक्सर महंगे प्रोडक्ट या पार्लर के ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि सेहत का ख्याल रखने वाला अंडा आपके बालों के लिए भी बेहद फायदेमंद है. इसमें मौजूद पोषक तत्व बालों की जड़ों को मजबूत करते हैं और रूखे व टूटे-फूटे बालों को रिपेयर करने में मदद करते हैं.

चीनी स्मार्टफोन मेकर Tecno ने भारत में अपना नया फोन लॉन्च कर दिया है. ब्रांड का ये फोन कुछ-कुछ iPhone 17 सीरीज जैसा है. ये स्मार्टफोन 13MP के सिंगल रियर कैमरा के साथ आता है. हालांकि, कंपनी के फोन का डिजाइन ऐसा है, जिसे देखकर लगता है कि इसमें डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है. टेक्नो का ये फोन 10 हजार रुपये से कम कीमत पर लॉन्च हुआ है.

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X, जिसे पहले ट्विटर के नाम से जाना जाता था, एक हफ्ते में दूसरी बार बड़े आउटेज का शिकार हुआ. शुक्रवार को भारत, अमेरिका और ब्रिटेन समेत कई देशों में करोड़ों यूजर्स को प्लेटफॉर्म इस्तेमाल करने में दिक्कत हुई. कई लोगों को लॉगिन पर खाली स्क्रीन दिखी. आउटेज की वजह अब तक साफ नहीं है.

कारों में दिए जाने वाले बड़े-बड़े टचस्क्रीन खतरनाक साबित हो सकते हैं. ऐसी कई रिसर्च में ये बात सामने आ चुकी है कि, सामान्य डैशबोर्ड की तुलना में ऐसी फीचर पैक्ड टचस्क्रीन वाले डैशबोर्ड ड्राइवर को ज्यादा डिस्ट्रैक्ट करते हैं. ऐसे में यह समझना जरूरी है कि, कहीं हम कारों को स्मार्ट बनाने के चक्कर में खतरा तो मोल नहीं ले रहे हैं.









