
'हमें वैन में ठूंस दिया...', मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा हीली ने सुनाई धर्मशाला में रद्द हुए IPL मैच की कहानी
AajTak
8 मई को पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द करना पड़ा था. यह मुकाबला अब 24 मई को दोबारा नए सिरे से खेला जाएगा. अब ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने धर्मशाला मैच की कहानी सुनाई है.
भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के मौजूदा सीजन को एक हफ्ते के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब दोनों देशों के बीच सीजफायर हो चुका है और सीमा पर स्थिति धीरे-धीरे सामान्य हो रही है. ऐसे में अब आईपीएल 2025 के बाकी 17 मुकाबले 17 मई (शनिवार) से खेले जाएंगे.
दोबारा आयोजित होगा पंजाब-दिल्ली का मैच
बता दें कि 8 मई को पंजाब किंग्स (PBKS) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच आईपीएल मैच बीच में ही रद्द करना पड़ा था. मैच तब रोका गया था, जब पंजाब 10.1 ओवरों में एक विकेट पर 122 रन बना चुका था. यह मैच अब 24 मई को दोबारा नए सिरे से खेला जाएगा. हालांकि अबकी बार ये मुकाबला जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में आयोजित होगा.
अब ऑस्ट्रेलिया की महिला क्रिकेट टीम की कप्तान एलिसा हीली ने धर्मशाला में रद्द हुए उस मैच की कहानी सुनाई है. ऑस्ट्रेलिया और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क की पत्नी एलिसा उस समय अन्य खिलाड़ियों के परिवार के सदस्यों के साथ स्टैंड में मौजूद थीं. यह मानते हुए कि यह एक मामूली समस्या है एलिसा और उनके साथ मौजूद अन्य लोग पहले तो शांत रहे, लेकिन फिर चीजें हाथ से निकल गईं.
यह भी पढ़ें: पति-पत्नी की जोड़ी ने जमाई क्रिकेट जगत में धाक, जीत चुके एक दर्जन ICC खिताब
एलिसा हीली ने 'विलोटॉक' पॉडकास्ट पर कहा, "बिजली के कुछ टावर की बत्ती गुल हो गई और हम बस वहीं इंतजार कर रहे थे. मैंने कुछ सीट दूर अफवाह सुनी कि हमें स्टेडियम खाली करना पड़ सकता है क्योंकि बिजली गुल हो गई है. हमारे साथ परिवार और अतिरिक्त सपोर्ट स्टाफ का एक बड़ा समूह था. अगले ही मिनट वह आदमी जो हमारे समूह के साथ था और हमारे साथ बस में रहता था, वह आता है और उसका चेहरा सफेद पड़ गया था."

Gautam Gambhir Visit Maa Baglamukhi Temple Nalkheda: भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच गौतम गंभीर आगर-मालवा जिले के नलखेड़ा स्थित विश्व प्रसिद्ध मां बगलामुखी मंदिर पहुंचे. न्यूजीलैंड के खिलाफ इंदौर में होने वाले निर्णायक मुकाबले से पहले गंभीर का यह दौरा 'विजय' और 'आस्था' के संगम के रूप में देखा जा रहा है.












