
हमास से जंग के बीच इजरायल पर ईरान का हमला, दुनिया भर के मुस्लिम देशों ने क्या कहा
AajTak
हमास और इजरायल में जारी जंग के बीच ईरान ने इजरायल पर ड्रोन्स और मिसाइलों से हमला किया है. ईरान और इजरायल के बीच इस हालिया संघर्ष पर पाकिस्तान, सऊदी अरब और तुर्की समेत दुनियाभर के मुस्लिम देशों ने प्रतिक्रिया दी है.
मिडिल ईस्ट रीजन में बढ़ते तनाव के बीच रविवार को ईरान ने इजरायल पर हमला कर दिया है. ईरान ने इजरायल पर 300 से ज्यादा अलग-अलग तरह के ड्रोन्स से हमले किए हैं. इनमें किलर ड्रोन से लेकर बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलें भी शामिल हैं. 'बदले' की रणनीति के तहत ईरान की ओर से इजरायल पर किए गए इस हमले पर दुनियाभर के मुस्लिम देशों ने प्रतिक्रिया दी है.
दरअसल, एक अप्रैल को सीरिया में ईरान के कांसुलेट पर हमला कर दिया गया था. इस हमले में ईरान के दो जनरल समेत कुल 13 लोग मारे गए थे. इस हमले का आरोप इजरायल पर लगा था. ईरान उसी दिन से इजरायल पर हमला करने की धमकी दे रहा था.
पाकिस्तान ने क्या कहा?
पाकिस्तान विदेश मंत्रालय ने एक बयान जारी करते हुए कहा है, "मिडिल ईस्ट के हालिया घटनाक्रम पर पाकिस्तान गहरी चिंता व्यक्त करता है. 2 अप्रैल 2024 को सीरिया में ईरानी दूतावास पर हमले को पाकिस्तान ने पहले ही अस्थिर क्षेत्र में एक बड़ी घटना बताया था.
हालिया घटनाक्रम कूटनीति के नाकाम होने के नतीजों को दिखाता है. यह घटनाक्रम उन 'गंभीर' स्थितियों को भी उजागर करते हैं जहां संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद अंतरराष्ट्रीय शांति और सुरक्षा बनाए रखने की अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में असफल है. पाकिस्तान महीनों से इस रीजन में संघर्ष को कम करने और गाजा में युद्ध विराम के लिए अंतरराष्ट्रीय प्रयासों की आवश्यकता को उठाया है. मध्य पूर्व क्षेत्र में स्थिति को स्थिर करना और शांति बहाल करना बहुत जरूरी है. हम सभी पक्षों से अधिक से अधिक संयम बरतने की अपील करते हैं."
🔊: PR NO. 6️⃣1️⃣/2️⃣0️⃣2️⃣4️⃣ Pakistan’s deep concern over the Ongoing Developments in the Middle East pic.twitter.com/ALIRzOBGBK

अमेरिका और ईरान में इस समय टकराव देखने को मिल रहा है. अमेरिका ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दे रहा है. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. हालांकि, अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. लगातार धमकियों के बावजूद ईरान पर सीधे हमले से क्यों बच रहा अमेरिका? देखें श्वेतपत्र.

अमेरिका ने ईरान के खिलाफ सैन्य कार्रवाई के संकेत दिए हैं. अमेरिका का विमानवाहक युद्धपोत अब्राहम लिंकन समुद्र के रास्ते ईरान के करीब पहुंच चुका है जिससे ईरान-अमेरिका के बीच युद्ध की आशंकाएं बढ़ गई हैं. वहीं अरब देश अमेरिका को ईरान पर हमला करने से रोकने की कोशिश कर रहे हैं. दूसरी ओर, ईरान ने इजरायल के आठ प्रमुख शहरों पर हमले की योजना तैयार की है. इस बढ़ती तनाव की स्थिति से मध्य पूर्व में सुरक्षा खतरे और बढ़ सकते हैं.

ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई ने अमेरिका और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप पर तीखा हमला करते हुए ट्रंप को ईरान में हुई मौतों, नुकसान और बदनामी के लिए जिम्मेदार ठहराया और उन्हें 'अपराधी' बताया. उन्होंने आरोप लगाया कि ईरान में हालिया अशांति अमेरिका की साजिश है और ट्रंप ने खुद इसमें दखल देकर प्रदर्शनकारियों को उकसाया.

व्हाइट हाउस ने गाजा को फिर से बसाने और उस पर शासन के लिए बने 'बोर्ड ऑफ पीस' के सदस्यों की लिस्ट जारी की है. अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. जबकि विदेश मंत्री मार्को रुबियो, ट्रंप के विशेष दूत स्टीव विटकॉफ, पूर्व ब्रिटिश प्रधानमंत्री टोनी ब्लेयर और ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर सदस्य होंगे. देखें दुनिया आजतक.

ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में अब तक हजारों लोगों की मौत हो चुकी है. अयातुल्ला अली खामेनेई की हुकूमत ने प्रदर्शनकारियों को कुचलने के लिए फांसी जैसे खौफनाक कदम उठाने का फैसला किया तो अमेरिका ने सीधे एक्शन की चेतावनी दे डाली. हालांकि बाद में ईरान और ट्रंप के ताजा बयानों ने दुनिया को थोड़ी राहत दी. मगर ईरान संकट अब सिर्फ एक देश का नहीं, बल्कि वैश्विक टकराव का संकेत बनता जा रहा है.








