
हडसन में गिरने से पहले टुकड़ों में बंट गया था हेलिकॉप्टर, परिवार सहित सीमेंस के CEO की हुई मौत
AajTak
हडसन नदी में गिरने से पहले हेलीकॉप्टर दो टुकड़ों में बंट गया था. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हेलीकॉप्टर का रोटर उससे हवा में ही अलग हो गया था. इसमें सीमेंस कंपनी के स्पेन प्रभाग के सीईओ और उनका पूरा परिवार सवार था, जो हादसे में मारा गया.
अमेरिका के मैनहट्टन और जर्सी सिटी के पास हडसन नदी में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया. इसमें ग्लोबल टेक्नोलॉजी कंपनी सीमेंस के स्पेन प्रभाग के सीईओ और उनका परिवार बैठा था. इस हदासे में पायलट सहित पूरे परिवार की मौत हो गई.
हडसन नदी में गिरते हेलीकॉप्टर को वहां कई प्रत्यक्षदर्शियों ने देखा और इस दुर्भाग्यपूर्ण घटना का वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया. बताया जाता है कि टूर के लिए जा रहा हेलिकॉप्टर हवा में ही टूट गया और फिर हडसन नदी में चट्टान की तरह जोरदार तरीके से नीचे गिर गया.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कैसे टुकड़ों में बंट गया था हेलीकॉप्टर न्यूयॉर्क सिटी फायर डिपार्टमेंट ने न्यूयॉर्क पोस्ट को बताया कि प्रत्यक्षदर्शियों ने वेस्ट ह्यूस्टन स्ट्रीट और वेस्ट स्ट्रीट पर पियर 40 के पास गिरने से पहले हेलिकॉप्टर को दो टुकड़ों में विभाजित होते देखा था.
वहीं एक भयावह वीडियो में भी गुरुवार को बिग एप्पल टूर कंपनी के हेलीकॉप्टर को आसमान से हडसन नदी में गिरते हुए दिखाया गया है.प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विमान हवा में ही टूटकर टुकड़े-टुकड़े हो गया था.
हादसे का वीडियो भी आया है सामने एक प्रत्यक्षदर्शी द्वारा रिकॉर्ड किए गए वीडियो और न्यूयॉर्क पोस्ट द्वारा प्राप्त जानकारी से पता चलता है कि पर्यटकों का हेलीकॉप्टर तेजी से ठंडे पानी में गिरा, जिससे लगभग 3:20 बजे नदी से पानी के भारी छींटे उठते दिखाई दिए. फुटेज और कई प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ऐसा प्रतीत होता है कि हेलीकॉप्टर की पूंछ और रोटर टूटकर हडसन नदी में गिर गए, जिससे उसमें सवार सभी लोग मारे गए.
'प्रोपेलर और रॉटर्स हो गए थे अलग' 59 वर्षीय मैकसोर्ले जर्सी सिटी से होबोकेन की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने पास में ही एक हेलीकॉप्टर को उड़ते हुए देखा और एक धमाके की आवाज सुनी और रोटर्स को अलग होते देखा.वहीं नदी के लोडिंग डॉक मैनेजर ने कहा कि ऐसा लग रहा था कि प्रोपेलर और रोटर्स सीधे निकल गए और मैंने देखा कि यह सीधे नीचे आ गया. उन्होंने कहा कि ऐसा लग रहा था जैसे हेलीकॉप्टर अचानक स्ट्रगल करने लगा था.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को ओमान के सुल्तान हैथम बिन तारिक से एक अहम मुलाकात करेंगे. इस बैठक में भारत और ओमान के बीच द्विपक्षीय संबंधों के पूरे दायरे पर विस्तार से चर्चा होने की उम्मीद है. इसी बीच लोगों की ओमान के सुल्तान की निजी जिंदगी और उनकी शाही जीवनशैली को लेकर भी खास दिलचस्पी देखने को मिल रही है.

कहते हैं हर मौका जो हाथ से निकल जाए, ज़रूरी नहीं कि वही हार बन जाए.कई बार जो दरवाज़ा हमें हमेशा के लिए बंद दिखता है, वही हमें किसी और राह पर मोड़ देता है. हायोसांग के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.उन्हें हार्वर्ड जैसी प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटी में एडमिशन मिल गया था, लेकिन एक छोटी-सी लापरवाही के कारण वह मौका उनके हाथ से फिसल गया.

Aaj 18 December 2025 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 18 दिसंबर 2025, दिन- गुरुवार, पौष मास, कृष्ण पक्ष, चतुर्दशी तिथि , अनुराधा नक्षत्र रात 20.07 बजे तक फिर ज्येष्ठा नक्षत्र, चंद्रमा- वृश्चिक राशि में, सूर्य- धनु राशि में, अभिजित मुहूर्त- सुबह 11.57 बजे से दोपहर 12.38 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 13.35 बजे से दोपहर 14.53 बजे तक, दिशा शूल- दक्षिण.










