
स्टार्टअप्स IPO के लिए ना करें हड़बड़ी, अच्छे रिटर्न की गारंटी नहीं Zomato, Paytm, Mobikwik जैसे बड़े नाम
AajTak
Zomato, Paytm या Mobikwik जैसे स्टार्टअप के आईपीओ देश में पहली बार लॉन्च हो रहे हैं. इसके अलावा Flipkart और Ola जैसी कंपनियां भी आईपीओ लाने की कतार है. इसने निवेशकों के बीच कौतूहल पैदा किया है. लेकिन एक निवेशक के तौर पर आपको इसके लिए हड़बड़ी दिखाने से बचना चाहिए.
Zomato, Paytm या Mobikwik जैसे स्टार्टअप के आईपीओ देश में पहली बार लॉन्च हो रहे हैं. इसके अलावा Flipkart और Ola जैसी कंपनियां भी आईपीओ लाने की कतार है. इसने निवेशकों के बीच कौतूहल पैदा किया है. लेकिन एक निवेशक के तौर पर आपको इसके लिए हड़बड़ी दिखाने से बचना चाहिए. हाल में Zomato जैसे स्टार्टअप का IPO आया और बाजार से इसे जबरदस्त रिस्पांस भी मिला. इसका आईपीओ 40 गुना अधिक सब्सक्राइब हुआ. लेकिन एक्सपर्ट स्टार्टअप के आईपीओ में निवेश करने से पहले ये सावधानियां बरतने के लिए कहते हैं. इक्विटीमास्टर की रिसर्च को-हेड तनुश्री बनर्जी कहती हैं कि ये अच्छी बात है कि Zomato जैसे स्टार्टअप के आईपीओ में निवेशक रुचि दिखा रहे हैं. लेकिन रिटेल इंवेस्टर्स को ध्यान रखना चाहिए कि इनसे जुड़े जोखिम बाजार के पुराने अनुभवों से अलग हैं. (Photo : Getty)More Related News













