
'सैयारा' के प्रमोशन्स से लीड एक्टर्स को क्यों रखा गया दूर? डायरेक्टर मोहित सूरी ने बताई वजह
AajTak
फिल्म सैयारा का 'क्रेज' लोगों के बीच काफी ज्यादा बढ़ा हुआ है. मगर इसके प्रमोशन में लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा नजर नहीं आए हैं. अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इसके पीछे की वजह बताई है.
अनन्या पांडे के कजिन अहान पांडे की डेब्यू फिल्म 'सैयारा' थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है. इसके लिए लोगों का क्रेज पहले दिन से ही काफी ज्यादा था. अहान के साथ अनीत पड्डा को देखने के लिए फैंस एक्साइटेड नजर आए. हालांकि इसके प्रमोशन के दौरान दोनों लीड एक्टर्स कहीं नजर नहीं आए. अब फिल्म के डायरेक्टर मोहित सूरी ने इसके पीछे का कारण बताया है.
डेब्यू फिल्म के प्रमोशन पर क्यों नहीं दिखे 'सैयारा' के एक्टर्स?
मोहित सूरी पिछले कुछ समय से अकेले ही अपनी फिल्म सैयारा को प्रमोट कर रहे थे. ऐसे में फैंस के मन में ये सवाल भी उठा कि आखिर क्यों अहान और अनीत अपनी डेब्यू फिल्म को प्रमोट नहीं कर रहे हैं. जबकि कई एक्टर्स ऐसा करने से पीछे नहीं हटते हैं. अब मोहित ने 'जस्ट टू फिल्मी' संग बातचीत में अहान और अनीत के प्रमोशन इवेंट्स में शामिल नहीं होने का कारण बताया. उनका कहना है कि ये फैसला उनका और प्रोड्यूसर्स का था.
मोहित सूरी ने कहा, 'ये फैसला प्रोड्यूसर्स के साथ मिलकर लिया गया था. जबतक एक्टर्स के पास काम को लेकर बात करने के लिए कोई पास्ट नहीं होगा, तबतक लोग उनसे यही बातें करेंगे कि सेट पर कौन सबसे बड़ा प्रैंकस्टर था? या मोहित सूरी संग काम करके कैसा महसूस हुआ? इन सब चीजों की कोई जरूरत नहीं है. मुझे लगता है कि अब कोई ये जानने में दिलचस्पी नहीं रखता है.'
'सैयारा' से पहले इस फिल्म के लिए मोहित ने बनाया था प्लान
मोहित ने आगे बताया कि उन्होंने 'आशिकी 2' के दौरान भी इसी मार्केटिंग प्लान का इस्तेमाल किया था. जहां उन्होंने श्रद्धा कपूर और आदित्य रॉय कपूर को लाइमलाइट से दूर रखा था. जो बाद में जाकर फिल्म और एक्टर्स के लिए भी असरदार साबित हुआ था. मोहित ने बताया, 'मुझे याद है जब हम गोवा में आशिकी 2 की शूटिंग कर रहे थे, तब लोग सिर्फ मुझे पहचान रहे थे. वो आदित्य और श्रद्धा को नहीं पहचान रहे थे. रिलीज से कुछ समय पहले हमें चंडीगढ़ से वापस जाना था जहां हम फिल्म प्रमोट कर रहे थे.'

साउथ सुपरस्टार यश की फिल्म 'टॉक्सिक' में तारा सुतारिया का नया अवतार, 2026 की बड़ी रिलीज के लिए तैयार
साउथ सुपरस्टार यश की अपकमिंग फिल्म 'टॉक्सिक' 19 मार्च 2026 को रिलीज होगी, जिसमें तारा सुतारिया एक नए और पावरफुल अवतार में नजर आएंगी. फिल्म कन्नड़ एक्शन थ्रिलर है, जिसका निर्देशन गीथू मोहनदास कर रहे हैं.

Ex हसबैंड ने किया था टॉर्चर? टूटी शादी, 26 साल बाद एक्ट्रेस ने तलाक पर तोड़ी चुप्पी, बोली- अब्यूज...
बॉलीवुड एक्ट्रेस शेफाली शाह ने करीब 26 साल बाद अपनी पहली शादी और तलाक को लेकर अनकही बातें साझा की हैं. उन्होंने कहा कि शादी में किस तरह महिलाओं को इमोशनली अब्यूज किया जाता है, जिससे वो टूट जाती हैं. मगर समाज उस चीज को नॉर्मल मानता है. लेकिन उन्होंने ऐसे रिश्ते से निकलना ही बेहतर समझा.











