
Doraemon Shut Down: 35 साल बाद बंद हुआ बच्चों का फेवरेट कार्टून 'डोरेमोन', पीछे है बड़ी वजह?
AajTak
लंबे समय से चल रही कार्टून सीरीज 'डोरेमोन' में 22वीं सदी की एक रोबॉट बिल्ली डोरेमोन और नोबिता नोबी नाम के लड़के की कहानी को देखा जाता था. 2025 के अंत में इंडोनेशिया के चैनल RCTI से ये अचानक गायब हो गया. ये इंडोनेशिया के टीवी पर 35 सालों से ज्यादा वक्त से चल रहा था.
कई पीढ़ियों से इंडोनेशियाई लोगों के रविवार की सुबह 'डोरेमोन' को देखने से होती आ रही है. एक नीली रोबॉट बिल्ली, जो दोस्ती का ज्ञान बच्चों को देती और अजब-गजब गैजेट्स से उनका दिल बहलाती थी. अब यह रस्म अचानक टूट गई है. तीन दशकों से ज्यादा समय तक टीवी पर टेलिकास्ट होने के बाद पॉपुलर जापानी एनीमे शो 'डोरेमोन' अब इंडोनेशियाई टेलीविजन चैनल 'राजावली सित्रा टेलिविसी इंडोनेशिया' (RCTI) से हट गया है.
इंडोनेशिया में बंद हुआ डोरेमोन
लंबे समय से चल रही इस सीरीज में 22वीं सदी की एक रोबॉट बिल्ली डोरेमोन और नोबिता नोबी नाम के लड़के की कहानी को देखा जाता था. नोबिता की रोजमर्रा की जिंदगी में डोरेमोन उसकी मदद करता था. 2025 के अंत में RCTI के प्रोग्रामिंग शेड्यूल से ये कार्टून अचानक गायब हो गया. ये इंडोनेशिया के टीवी पर 35 सालों से ज्यादा वक्त से चल रहा था. ऐसे में इस अचानक हुए बदलाव ने सभी फैंस का दिल तोड़ दिया है.
RCTI ने अपने लाइन-अप से 'डोरेमोन' को हटाने के फैसले की कोई ऑफिशियल बयान जारी नहीं किया है. 4 जनवरी 2026 से ब्रॉडकास्टर के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर निराश दर्शक कमेंट कर रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि 'डोरेमोन' उनके दिन का अहम हिस्सा था, जिसकी वजह से वे हर हफ्ते चैनल को देखा करते थे. इंस्टाग्राम पर फैंस बार-बार शो की वापसी की मांग कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, 'कृपया RCTI पर डोरेमोन दोबारा प्रसारित करें.' दूसरे ने कमेंट किया, 'डोरेमोन के बंद होने के बाद RCTI अब उतना मजेदार नहीं रहा.' तीसरे दर्शक ने लिखा, 'मैं RCTI केवल डोरेमोन देखने के लिए देखता हूं. कृपया इसे वापस लाएं.'
इन अटकलों को और बढ़ाते हुए, Catatan Film नाम के वेरिफाइड इंस्टाग्राम अकाउंट ने चैनल के ब्रॉडकास्टिंग शेड्यूल की डिटेल्स शेयर की है. इसमें बताया गया है कि RCTI+ वेबसाइट के प्रोग्राम डेटा के आधार पर, 29 दिसंबर 2025 से 4 जनवरी 2026 तक 'डोरेमोन' RCTI के शेड्यूल से गायब हो गया है. पोस्ट में यह भी कहा गया है कि चैनल ने हाल के महीनों में 'डोरेमोन' की फिल्में भी शायद ही टेलिकास्ट की हैं.
कब इंडोनेशिया पहुंचा था ये पॉपुलर कार्टून?

कपिल शर्मा की पिक्चर 'किस किसको प्यार करूं 2', 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की हीरोइन पारुल गुलाटी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की. पारुल ने बताया कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने का कारण क्या है. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा संग काम और फिल्म 'धुरंधर' पर भी चर्चा की.

सबसे मंहगे कॉमेडियन हैं कपिल, कॉमेडी शो की करोड़ों में फीस, सिद्धू-सुनील ग्रोवर को मिलती है इतनी रकम
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन धमाकेदार जा रहा है. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज करते हैं जबकि सुनील ग्रोवर को 25 लाख मिलते हैं. जानें बाकी स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.











