
पिता बनने वाले हैं रणदीप हुड्डा, खुशखबरी सुन बदले तेवर, पत्नी लिन बोलीं- इतने शांत और केयरिंग...
AajTak
रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम जल्द बनने वाले हैं माता-पिता. पत्नी ने बताया कैसे पिता बनने की खुशी ने रणदीप को और सॉफ्ट और केयरिंग बना दिया है. लिन ने ये भी शेयर किया कि रणदीप को जब गुड न्यूज मिली तो कैसे रिएक्ट किया था.
एक्टर रणदीप हुड्डा और उनकी एक्ट्रेस पत्नी लिन लैशराम ने हाल ही में घोषणा की कि वो अपने पहले बच्चे का स्वागत करने वाले हैं. खास बात यह है कि दोनों ने यह खुशखबरी अपनी शादी की सालगिरह के दिन शेयर की, जिससे यह दिन उनके लिए और भी खास बन गया. अब लिन ने बताया है कि जब उन्होंने रणदीप को ये गुड न्यूज दी थी तो उनका रिएक्शन कैसा था.
रणदीप का पहला रिएक्शन
लिन ने यह भी बताया कि वो दोनों अपने आने वाले बच्चे के लिए कैसे तैयारी कर रहे हैं. हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में लिन ने कहा- मैं रणदीप को 15 साल से जानती हूं, लेकिन मैंने उन्हें कभी इतना सॉफ्ट और केयरिंग नहीं देखा. अब उनमें एक अलग सी शांति और नरमी आ गई है.
'मैंने उनमें बहुत ही सौम्य और देखभाल करने वाला रूप देखा है. डॉक्टर के पास जाने से लेकर बच्चे से जुड़ी चीजों की जानकारी जुटाने तक, वह हर चीज में पूरी तरह शामिल हैं. वह प्रेग्नेंसी, इमोशनल हेल्थ और पैरेंटिंग पर काफी पढ़ते हैं और जो भी सीखते हैं, मुझसे शेयर करते रहते हैं ताकि मुझे हमेशा सपोर्ट और केयर महसूस हो.'
लिन ने कहा कि जब रणदीप को पहली बार पता चला कि वह पिता बनने वाले हैं, तो उन्होंने कैसा रिएक्ट किया था. उन्होंने कहा- वो पल बहुत खूबसूरत था. उस समय उनके चेहरे पर कई भाव थे- खुशी, घबराहट, उत्साह और गहरी भावुकता, सब एक साथ.
प्रेग्नेंसी में बदलीं लिन की आदतें

कपिल शर्मा की पिक्चर 'किस किसको प्यार करूं 2', 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की हीरोइन पारुल गुलाटी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की. पारुल ने बताया कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने का कारण क्या है. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा संग काम और फिल्म 'धुरंधर' पर भी चर्चा की.

सबसे मंहगे कॉमेडियन हैं कपिल, कॉमेडी शो की करोड़ों में फीस, सिद्धू-सुनील ग्रोवर को मिलती है इतनी रकम
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन धमाकेदार जा रहा है. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज करते हैं जबकि सुनील ग्रोवर को 25 लाख मिलते हैं. जानें बाकी स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.











