
रणवीर सिंह वर्सेज रणबीर कपूर... कौन है बॉक्स ऑफिस का ज्यादा बड़ा धुरंधर?
AajTak
‘धुरंधर’ की ऐतिहासिक कामयाबी के साथ रणवीर सिंह और रणबीर कपूर की तुलना फिर चर्चा में है. एक तरफ ‘एनिमल’ से सुपरस्टार बने रणबीर, दूसरी तरफ सबसे बड़ी हिंदी फिल्म देने वाले रणवीर. आंकड़े, रिकॉर्ड और ऑडियंस बेस—सब मिलकर एक बड़ा सवाल खड़ा करते हैं: दोनों में से बड़ा सुपरस्टार कौन है?
रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ का तूफान बॉलीवुड के सारे बड़े रिकॉर्ड्स उड़ाए जा रहा है. ‘पुष्पा 2’ को पछाड़कर अब 'धुरंधर' ऑल टाइम सबसे बड़ी हिंदी फिल्म बन गई है. इसने रणवीर सिंह को बॉलीवुड का नया गेमचेंजर बना दिया है. शाहरुख खान के बाद रणवीर सिंह ही एक बॉलीवुड स्टार हैं जिनकी फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन किया है. रणवीर की ‘धुरंधर’ सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म भी बन चुकी है. इस रिकॉर्डतोड़ कामयाबी के साथ वो बहस फिर से आग पकड़ने लगी है, जिसने सोशल मीडिया से लेकर चाय के अड्डों तक बॉलीवुड फैन्स से खूब चकल्लस करवाई है. बॉक्स ऑफिस पर कौन ज्यादा बड़ा स्टार है— रणवीर सिंह या रणबीर कपूर?
क्यों तराजू के दोनों तरफ रखे जाते हैं रणबीर और रणवीर? तीन दशक तक बॉलीवुड के खान्स— सलमान, शाहरुख और आमिर के सिर ‘सुपरस्टार’ का ताज सजता रहा. इनके बाद इस टाइटल की रेस में आए ऋतिक रोशन के पास सुपरस्टार वाला भौकाल तो है, पर वो आमिर या सलमान की तरह बॉक्स ऑफिस की औकात बढ़ाने में दमदार नहीं साबित हुए. ऋतिक के काफी बाद आए रणबीर और रणवीर लगभग 2010 से एक साथ पर्दे पर छाने लगे.
दोनों में एक्टिंग का हुनर तो दमदार था ही. फैशन, स्वैग, हेयरस्टाइल और डांस में दोनों यूथ आइकॉन भी बने. लेकिन दोनों का अंदाज अलग-अलग था. रणबीर कपूर थोड़े इंट्रोवर्ट और सीरियस टाइप थे. वो कैरेक्टर की इनर जर्नी को एक्सप्लोर करने वाले अर्बन हीरो ज्यादा बने. रणवीर एक्सट्रोवर्ट एनर्जी और पॉप-कल्चर आइकन वाला मास स्टारडम दिखाने लगे. मिलता-जुलता नाम, यूथ में जबरदस्त पॉपुलैरिटी मगर अलग-अलग पब्लिक इमेज. यही वजह है कि मीडिया और ट्रेड ने दोनों को एक-दूसरे का नैचुरल कंपैरिजन बना दिया.
हर नई रिलीज के साथ कभी रणबीर आगे, कभी रणवीर. पर लॉकडाउन के बाद खेल बदल गया. बैक टू बैक फ्लॉप फिल्मों और विवादों के चलते रणवीर लॉकडाउन के बाद कमजोर नजर आने लगे. ‘एनिमल’ की धमाकेदार सक्सेस के बाद रणबीर कपूर उनसे बहुत आगे नजर आने लगे थे. लेकिन अब ‘धुरंधर’ से रणवीर का धुआंधार कमबैक हुआ है. और इसी के साथ रणबीर–रणवीर की तुलना भी फिर सुर्खियों में लौट आई है.
रणबीर से जूनियर रणवीर, पर शुरू से दमदार रणबीर कपूर ने 2007 में संजय लीला भंसाली जैसे टॉप डायरेक्टर की फिल्म ‘सांवरिया’ से डेब्यू किया था. रणवीर सिंह ने यश राज फिल्म्स जैसे बड़े बैनर की छोटी फिल्म ‘बैंड बाजा बारात’ से दिसंबर 2010 में डेब्यू किया था.
रणबीर की डेब्यू फिल्म ‘सांवरिया’ बुरी तरह फ्लॉप हुई. पर रणवीर की ‘बैंड बाजा बारात’ सरप्राइज हिट थी. पहली ही फिल्म से उनका नाम बनने लगा. डेब्यू के हिसाब से रणवीर असल में रणबीर से जूनियर हैं. रणवीर सिंह टेक्निकली कार्तिक आर्यन, वरुण धवन और आयुष्मान खुराना वाले बैच के हैं. ये सब 2011-12 में आए थे. रणवीर सिंह बाद में आए इसलिए रणबीर की फिल्में उनसे ज्यादा हैं. लेकिन दोनों एक्टर्स का सक्सेस रेट लगभग बराबर है.

सपा नेता शशि प्रताप सिंह ने पवन सिंह का बचाव किया है. उनका कहना है कि पवन अपनी पत्नी ज्योति सिंह से अलग होने के गम में टूटे हुए हैं. उनके चेहरे और बॉडी लैंग्वेज से साफ झलकता है कि वे मानसिक रूप से परेशान हैं. वहीं उन्होंने दावा किया कि पवन को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है वरना उन्हें इस तरह से पार्टी में नहीं लाया जाता.












