
पवन सिंह ने गुपचुप रचाई तीसरी शादी? चाचा ने बताया सच, बोले– 1-2 महीने रुकिए...
AajTak
पवन सिंह की तीसरी शादी की अफवाहों पर उनके चाचा धर्मेंद्र सिंह ने सफाई दी है. उन्होंने कहा कि– तलाक के बाद होगी अगली शादी, अभी सब खबरें झूठी हैं. पवन सिंह जमीन से जुड़े आदमी हैं.
भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार पवन सिंह को लेकर इन दिनों अफवाहों का बाजार गर्म है कि उन्होंने पत्नी ज्योति सिंह से तलाक के बीच गुपचुप तरीके से तीसरी शादी कर ली है. खुद पवन ने तो इन चर्चाओं पर कोई रिएक्शन नहीं दिया है, लेकिन उनके चाचा धर्मेंद्र सिंह ने इन सभी बातों को कोरी अफवाह बताया है. उन्होंने कहा कि पवन का जल्द ही तलाक होने वाला है फिर अच्छे तीसरी शादी करेंगे.
पवन ने नहीं की तीसरी शादी
धर्मेंद्र ने हाल ही में पवन सिंह की पर्सनल लाइफ को लेकर खुलकर बात की. उन्होंने उनकी पहली पत्नी नीलम के निधन, दूसरी पत्नी ज्योति से तलाक केस के साथ-साथ बर्थेड पार्टी में मौजूद महिमा सिंह के साथ करीबी को लेकर खुलकर राय रखी. दैनिक भास्कर से बातचीत में धर्मेंद्र ने कहा कि- पवन ने ऐसा कुछ नहीं किया है. धर्मेंद्र सिंह बोले- हमको तो नहीं लगता है कि तीसरा चौथा शादी किया है. अरे स्टारडम है, हीरो है, किसी के साथ थोड़ा ठुमका लगा लिया, नाच गा लिया, शूटिंग कर लिया, तो मिर्च मसाला लगाकर विरोधी लोग कहता है- शादी कर लिया. ऐसा बच्चा नहीं है वो.
''जो कुछ भी चल रहा है वो यूट्यूबर्स की देन है. इनका कोई ईमान धर्म नहीं है. बिल्कुल झूठी खबर है. शादी ब्याह बच्चों का खेल नहीं है कि कभी भी कर ली जाए और घर के बड़े बुजुर्गों या फिर परिवार के किसी भी सदस्य को इसकी जानकारी न हो. ऐसा होगा तो हम लोगों को पता नहीं चलेगा क्या? मैटर है, एक दो महीने में सुलझ जाएगा. तो फिर शहनाई बजेगी, शादी होगी.''
तलाक के इंतजार में पवन
धर्मेंद्र ने आगे कहा कि- पवन सिंह अच्छे हैं. ये शादी की बात मीडिया के जरिए ही पता चली है. लेकिन पवन ने शादी नहीं की है. ये मैं इसलिए बोल रहा हूं क्योंकि पवन सिंह जमीन से उठकर वहां तक पहुंचे हैं. कोई सत्यता प्रमाणित थोड़े हुआ है कि 3 शादी किए हैं. पहली शादी जो हुई थी, उसमें उनकी पत्नी की स्वभाविक मौत हुई थी. तो हिंदु मैरिज एक्ट 955 के अंतर्गत अगर पत्नी असाध्य रूप से पीड़ित हो जाए तो शादी कर सकते हैं. और ज्योति जी के साथ में तो अरेंज मैरिज थी. वो चाहते तो किसी से भी शादी कर सकते थे.

कपिल शर्मा की पिक्चर 'किस किसको प्यार करूं 2', 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की हीरोइन पारुल गुलाटी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की. पारुल ने बताया कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने का कारण क्या है. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा संग काम और फिल्म 'धुरंधर' पर भी चर्चा की.

सबसे मंहगे कॉमेडियन हैं कपिल, कॉमेडी शो की करोड़ों में फीस, सिद्धू-सुनील ग्रोवर को मिलती है इतनी रकम
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन धमाकेदार जा रहा है. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज करते हैं जबकि सुनील ग्रोवर को 25 लाख मिलते हैं. जानें बाकी स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.











