
साक्षी तंवर संग किसिंग सीन पर हंगामा! राम कपूर से गुस्सा हो गई थीं पत्नी, बोलीं- सच कहा था...
AajTak
राम कपूर के इंटीमेट सीन विवाद पर पत्नी गौतमी कपूर ने चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने कहा कि- राम सच बोल रहे थे. मैं बहुत गुस्सा हो गई थी. फोन काट दिया था. इसी के साथ गौतमी ने एकता कपूर के बयान पर भी अपनी राय दी और कहा कि वो शायद किसी और के लिए था.
कुछ महीने पहले राम कपूर ने टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ में साक्षी तंवर के साथ किए गए एक विवादित इंटीमेट सीन की शूटिंग को लेकर खुलकर बात की थी. राम ने इशारों में कहा था कि यह सीन एकता कपूर का आइडिया था. उनके इस बयान के बाद मामला चर्चा में आ गया और इसके कुछ समय बाद एकता कपूर ने “अनप्रोफेशनल एक्टर्स” को लेकर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की. हालांकि एकता ने किसी का नाम नहीं लिया, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स ने माना कि यह तंज राम कपूर पर था.
अब इस पूरे विवाद पर राम कपूर की पत्नी और एक्ट्रेस गौतमी कपूर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने साफ कहा कि राम ने जो कहा वह सच था और एकता कपूर शायद किसी और एक्टर के बारे में बात कर रही हों. गौतमी ने यह भी बताया कि उस सीन के बारे में जानकर उनका रिएक्शन क्या था.
सिद्धार्थ कन्नन से बातचीत में गौतमी ने कहा- राम ने जो कहा, वह सच था. मुझे लगता है कि उसकी बात को गलत समझ लिया गया. हो सकता है एकता किसी और शो के किसी और एक्टर की बात कर रही हों या किसी और के रेफरेंस में बोल रही हों.” एकता की तारीफ करते हुए गौतमी ने उन्हें 'शानदार मेकर' बताया और कहा कि उनके काम में हमेशा साफ सोच नजर आती है.
किसिंग सीन पर भड़क गई थीं गौतमी
राम कपूर-साक्षी तंवर का ये सीन भारतीय टेलीविजन का पहला ऑन-स्क्रीन किसिंग सीन था. किसिंग सीन के बारे में जानकर गौतमी ने राम का फोन काट दिया था. वो खुद इस बारे में बताती हैं.
गौतमी ने बताया कि उन्हें इस इंटीमेट सीन के बारे में सबसे पहले रात 2:30 बजे राम का फोन आया था. यह सुनते ही उन्होंने फोन काट दिया. उन्होंने कहा- उस वक्त मैं मां थी और अपने बच्चे को दूध पिला रही थी. मेरा पहला रिएक्शन यही था कि मैंने फोन काट दिया. मैं कुछ सोच भी नहीं पाई.

कपिल शर्मा की पिक्चर 'किस किसको प्यार करूं 2', 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की हीरोइन पारुल गुलाटी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की. पारुल ने बताया कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने का कारण क्या है. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा संग काम और फिल्म 'धुरंधर' पर भी चर्चा की.

सबसे मंहगे कॉमेडियन हैं कपिल, कॉमेडी शो की करोड़ों में फीस, सिद्धू-सुनील ग्रोवर को मिलती है इतनी रकम
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन धमाकेदार जा रहा है. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज करते हैं जबकि सुनील ग्रोवर को 25 लाख मिलते हैं. जानें बाकी स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.











