
पवन सिंह के खिलाफ करीबी रच रहे साजिश, नेता का दावा, नशे में झूमते हुए वीडियो हुआ था वायरल
AajTak
सपा नेता शशि प्रताप सिंह ने पवन सिंह का बचाव किया है. उनका कहना है कि पवन अपनी पत्नी ज्योति सिंह से अलग होने के गम में टूटे हुए हैं. उनके चेहरे और बॉडी लैंग्वेज से साफ झलकता है कि वे मानसिक रूप से परेशान हैं. वहीं उन्होंने दावा किया कि पवन को बर्बाद करने की साजिश रची जा रही है वरना उन्हें इस तरह से पार्टी में नहीं लाया जाता.
5 जनवरी को भोजपुरी पावर स्टार पवन सिंह का ग्रैंड बर्थडे सेलिब्रेशन किया गया. इस जश्न में सिंगर-एक्टर झूमते हुए शराब के नशे में दिखाई दिए. वहीं पवन के साथ एक महिला भी काफी करीब होती दिखी. पवन की हालत देख कई सवाल उठाए गए, उनकी सोशल मीडिया पर खूब किरकिरी हो रही है.
लेकिन सपा नेता शशि प्रताप सिंह का कहना है कि पवन के चेहरे पत्नी और प्यार से बिछड़ने का गम दिखाई देता है. वो मानते हैं कि सिंगर के करीबी ही उनके खिलाफ साजिश कर रहे हैं, वरना इस हालत में उन्हें पार्टी में नहीं लाया जाता.
मन से टूटे हुए हैं पवन सिंह
शशि प्रताप सिंह बोले- पवन सिंह ऐसे पत्नी ज्योति सिंह के वियोग में दिखाई दे रहे हैं. यानी उनके गम में. कहीं ना कहीं से उनकी निगाहें एक व्यक्ति को ढूंढ रही थीं. उनके चेहरे को देखकर साफ समझ आता है कि वो टूटे हुए दिल को संभाल नहीं पा रहे हैं. इंसान जब नशा करता है ना, तो वो अपने आप को संभाल नहीं पाता है. उनकी बॉडी लैंग्वेज भी ऐसा ही दिखा रही थी. मैं वो बता रहा हूं जो मुझे समझ में आ रहा है.
शशि प्रताप ने आगे कहा कि- पवन सिंह अपने जमाने के दिग्गज रहे हैं. उनका पुराना इतिहास जो है वो अक्षरा सिंह के साथ रहा है. अक्षरा कई पॉडकास्ट-इंटरव्यूज में ये बात कह चुकी हैं कि पवन इतना दारू पीते हैं कि चलना मुश्किल हो जाता था. मैं एक हाथ से बैग संभालती थी और एक हाथ से पवन को पकड़कर जहाज से उतारती थी.
महिमा संग वायरल हुए पवन के वीडियो

कपिल शर्मा की पिक्चर 'किस किसको प्यार करूं 2', 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की हीरोइन पारुल गुलाटी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की. पारुल ने बताया कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने का कारण क्या है. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा संग काम और फिल्म 'धुरंधर' पर भी चर्चा की.

सबसे मंहगे कॉमेडियन हैं कपिल, कॉमेडी शो की करोड़ों में फीस, सिद्धू-सुनील ग्रोवर को मिलती है इतनी रकम
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन धमाकेदार जा रहा है. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज करते हैं जबकि सुनील ग्रोवर को 25 लाख मिलते हैं. जानें बाकी स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.











