
चुनाव प्रचार के नाम पर लापरवाही, पटाखों से लगी घर में आग, डेजी शाह का फूटा गुस्सा, बोलीं- ये लोग...
AajTak
एक्ट्रेस डेजी शाह ने चुनाव प्रचार के दौरान पटाखों से लगी घर में आग पर गुस्सा जाहिर किया. वो इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर कर बोलीं कि– ये हादसा नहीं, लापरवाही और सिविक सेंस की कमी है. मेरे घर के पास ही वो घर है जिसमें आग लगी, इसलिए मुझे भी बाहर आना पड़ा.
सलमान खान के साथ फिल्म जय हो में नजर आ चुकीं एक्ट्रेस डेजी शाह का सोशल मीडिया पर गुस्सा फूट पड़ा है. एक्ट्रेस ने एक वीडियो शेयर कर मुंबई की एक राजनीतिक पार्टी के लोगों पर आरोप लगाया कि उनकी वजह से जहां वो रहती हैं वहीं पास की बिल्डिंग में आग लग गई. इसका वीडियो भी डेजी ने शेयर किया.
चुनाव प्रचार के दौरान लगी आग
डेजी ने इंस्टाग्राम पर दो वीडियो शेयर किए, जिनमें उन्होंने बताया कि कैसे चुनाव प्रचार करने वालों द्वारा छोड़ा गया पटाखा पास के फ्लैट में चला गया और आग भड़क गई. आग की झलक दिखाते हुए गुस्से में डेजी शाह ने कहा कि करीब 200 लोग चुनाव प्रचार कर रहे थे, तभी उनका छोड़ा गया पटाखा एक फ्लैट में चला गया और आग लग गई.
उन्होंने कहा- ये सब बेवकूफ लोगों की हरकत है. ये लोग घर-घर जाकर प्रचार कर रहे थे. लोगों में जरा भी सिविक सेंस नहीं है. सिर्फ इसलिए रॉकेट फोड़ रहे हैं क्योंकि बांद्रा ईस्ट में चुनाव हो रहे हैं. जिन लोगों ने ये आग लगाई, वो सब भाग गए. करीब 200 लोग थे, सब गायब हो गए. मेरा घर बिल्कुल पास में है, इसलिए मुझे बाहर निकलना पड़ा. इन्हें ये भी नहीं समझ आता कि यहां बुज़ुर्ग लोग भी रहते हैं. आग और बढ़ती जा रही थी.
डेजी ने वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा- मेरा किसी भी राजनीतिक पार्टी से कोई लेना-देना नहीं है. लेकिन जब आप चुनाव प्रचार के लिए टीमें रखते हैं, तो कम से कम उनमें थोड़ी समझदारी तो होनी चाहिए. शुक्र है कि हमारी बिल्डिंग कमेटी ने उन्हें घर-घर प्रचार करने की इजाजत नहीं दी. इमारतों के पास पटाखे फोड़ना सही तरीका नहीं है. ये कुदरती हादसा नहीं है, बल्कि बेवकूफी की वजह से हुआ है. अब जिम्मेदारी लेने का वक्त आ गया है.
डेजी हुई ट्रोलिंग का शिकार

कपिल शर्मा की पिक्चर 'किस किसको प्यार करूं 2', 9 जनवरी को सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हो रही है. ऐसे में फिल्म की हीरोइन पारुल गुलाटी ने आजतक डिजिटल से खास बातचीत की. पारुल ने बताया कि फिल्म को दोबारा रिलीज करने का कारण क्या है. इसके अलावा उन्होंने कपिल शर्मा संग काम और फिल्म 'धुरंधर' पर भी चर्चा की.

सबसे मंहगे कॉमेडियन हैं कपिल, कॉमेडी शो की करोड़ों में फीस, सिद्धू-सुनील ग्रोवर को मिलती है इतनी रकम
द ग्रेट इंडियन कपिल शो का चौथा सीजन धमाकेदार जा रहा है. सुनील ग्रोवर, कीकू शारदा और कृष्णा अभिषेक ने अपने कॉमेडी एक्ट से दर्शकों का मनोरंजन किया. रिपोर्ट्स के अनुसार, कपिल शर्मा एक एपिसोड के 5 करोड़ चार्ज करते हैं जबकि सुनील ग्रोवर को 25 लाख मिलते हैं. जानें बाकी स्टार्स कितनी फीस लेते हैं.











