
'सेना में कभी सांप्रदायिकता नहीं देखी, सिर्फ एक पहचान जय हिंद', बोले रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन
AajTak
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह ने बताया है कि उन्होंने सेना में कभी भी सांप्रदायिकता नहीं देखी. वहां किसी का धर्म नहीं पूछा जाता, सिर्फ जय हिंद ही पहचान रहती है. उन्होंने कुछ पुराने किस्सों का जिक्र कर भी अपनी बात को समझाया है.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में रिटायर्ड लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह ने कई मुद्दों पर विस्तार से बात की है. उन्होंने अल्पसंख्यक समाज की वर्तमान स्थिति पर तो रोशनी डाली ही है, इसके साथ-साथ सेना में उनका कैसा अनुभव रहा, इस पर भी अपने विचार रखे हैं.
सेना में अपनी सर्विस को लेकर लेफ्टिनेंट जनरल जमीरुद्दीन शाह ने बड़ी बात बोली है. वे कहते हैं कि मैंने अपनी सर्विस के दौरान सेना में कभी भी सांप्रदायिकता नहीं देखी. मुझे इस बात का काफी गर्व भी है.अनेकता में एकता सेना का मूल मंत्र है और वो हमेशा उसी सिद्धांत पर चलती है. एक किस्से का जिक्र करते हुए वे बताते हैं कि लोंगेवाला की जंग के दौरान उनकी जो रेजिमेंट थी, उसमें 16 ऑफिसर थे. उसमें दो मुस्लिम, दो सिख, एक ईसाई, एक ज्यू. सभी ने साथ मिलकर वो जंग लड़ी थी. वो भारत की असल ताकत है. तब किसी ने मुझसे मेरा धर्म नहीं पूछा था, रेजिमेंट के सम्मान को बनाए रखना ही हमारा उदेश्य था.
'अलग विचार को एंटी नेशनल बता देते हैं'
अब सर्विस के दौरान तो जमीरुद्दीन शाह को किसी तरह के भेदभाव का सामना नहीं करना पड़ा, लेकिन वे ये जरूर मानते हैं कि सोशल मीडिया जब से ज्यादा सक्रिय हो गया है, माहौल बदला है. अगर कोई किसी के विचार से सहमत नहीं होता है या अलग विचारधारा रखता है, उसे एंटी नेशनल बता दिया जाता है. इस समय भारत की एकता का सबसे बड़ा दुश्मन सोशल मीडिया बन गया है. वे जोर देकर कहते हैं कि ये समय भी निकल जाएगा क्योंकि भारत की जड़े मजबूत हैं, कभी वो झुक सकता है, लेकिन टूटता कभी नहीं है. उन्होंने बैंबू ट्री का उदाहरण देते हुए कहा कि हवा का एक झोंका सिर्फ उस पेड़ को हिला सकता है, गिराता नहीं है. उसी तरह भारत भी कभी टूटता नहीं है.
अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए जमीरुद्दीन शाह ने कहा कि भारत मजबूत इसलिए है क्योंकि यहां हिंदू, मुस्लिम, सिख, ईसाई, पारसी, ये सभी एक हाथ की उंगलियां हैं. जब ये सभी साथ आती हैं, हम एक मजबूत मुट्ठी बन जाते हैं. लेकिन अगर एक भी उंगली जख्मी हो जाए या खराब हो जाए तो हम वो मुट्ठी नहीं बना सकते हैं.
'AMU नाम पर बवाल क्यों, मुस्लिम की वजह से?'

जम्मू-कश्मीर के 711 अग्निवीर आज भारतीय सेना का हिस्सा बन गए हैं. श्रीनगर स्थित जम्मू कश्मीर लाइट इन्फैंट्री रेजिमेंट सेंटर में इन्हें कठोर प्रशिक्षण दिया गया, जिसके बाद ये अग्निवीर देश की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात होंगे. इससे न केवल भारतीय सेना की क्षमता में वृद्धि हुई है, बल्कि क्षेत्रीय सुरक्षा भी मजबूत हुई है.

देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली महायुति सरकार ने शुक्रवार को अपने एक साल का सफर तय कर लिया है. संयोग से इस समय महाराष्ट्र में स्थानीय निकायों के चुनाव चल रहे हैं, जिसे लेकर त्रिमूर्ति गठबंधन के तीनों प्रमुखों के बीच सियासी टसल जारी है. ऐसे में सबसे ज्यादा चुनौती एकनाथ शिंदे के साथ उन्हें बीजेपी के साथ-साथ उद्धव ठाकरे से भी अपने नेताओं को बचाए रखने की है.

नो-फ्रिल्स, जीरो कर्ज, एक ही तरह के जहाज के साथ इंडिगो आज भी खड़ी है. लेकिन नए FDTL नियमों और बढ़ते खर्च से उसकी पुरानी ताकत पर सवाल उठ रहे हैं. एयर इंडिया को टाटा ने नया जीवन दिया है, लेकिन अभी लंबी दौड़ बाकी है. स्पाइसजेट लंगड़ाती चल रही है. अकासा नया दांव लगा रही है. इसलिए भारत का आसमान जितना चमकदार दिखता है, एयरलाइन कंपनियों के लिए उतना ही खतरनाक साबित होता है.










