
सुनसनी फ्लैट में फरारी काट रहे थे RGPV घोटाले के आरोपी पूर्व कुलपति, भोपाल पुलिस ने रायपुर से किया गिरफ्तार
AajTak
Bhopal News: भ्रष्टाचार केस के फरार चल रहे प्रो सुनील कुमार को रायपुर की एक सुनसान जगह पर बने फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है. फरारी के दौरान वह अपनी बार-बार लोकेशन बदल रहे थे.
MP News: राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (RGPV) के फरार चल रहे पूर्व कुलपति प्रोफेसर सुनील कुमार को मध्य प्रदेश पुलिस ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से गिरफ्तार कर लिया. भोपाल पुलिस कमिश्नर ने इस खबर की पुष्टि की है. RGPV भ्रष्टाचार मामले में अब तक चार गिरफ्तारी हो गई हैं.
भोपाल पुलिस कमिश्नर हरी नारायण चारी मिश्र ने aajtak.in को बताया कि भ्रष्टाचार केस के फरार चल रहे प्रो सुनील कुमार को रायपुर की एक सुनसान जगह पर बने फ्लैट से गिरफ्तार किया गया है. फरारी के दौरान वह अपनी बार-बार लोकेशन बदल रहे थे. कार्रवाई में जुटी पुलिस को आरोपी के रायपुर में होने की सूचना मिली. इस पर पुलिस टीमों को भेजा गया और लोकेशन ट्रेस होने पर आरोपी पकड़े गए. अब अन्य 2 फरार आरोपियों यूनिवर्सिटी के तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत और रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेश वर्मा की भी तलाश जारी है.
बता दें कि राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय में बीते दिनों भ्रष्टाचार का एक मामला सामने आया था. इसके मुताबिक, तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार, कुलसचिव आरएस राजपूत, वित्त नियंत्रक ऋषिकेश वर्मा की मिलीभगत से यूनिवर्सिटी के 19.48 करोड़ रुपए बैंककर्मी कुमार मयंक के खाते में डाल दिए गए थे.
यूनिवर्सिटी के खाते से 19.48 करोड़ रुपए निजी खातों में ट्रांसफर किए जाने के मामले में प्रभारी कुलपति ने 3 मार्च को भोपाल के गांधी नगर पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज करवाई थी. इसमें यूनिवर्सिटी के तत्कालीन कुलपति प्रो. सुनील कुमार, तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेष वर्मा, RBL बैंक के कर्मचारी कुमार मयंक और दलित संघ सोहागपुर (NGO) के सदस्य सुनील कुमार रघुवंशी पर गड़बड़ी का आरोप लगाया.
पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए बैंककर्मी कुमार मयंक को 22 मार्च के दिन अहमदाबाद (गुजरात) से गिरफ्तार कर लिया. वहीं, 6 अप्रैल को एक और आरोपी सुनील कुमार रघुवंशी को भी गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. आज आरोपी तत्कालीन कुलपति सुनील कुमार को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. फिलहाल तत्कालीन रजिस्ट्रार आरएस राजपूत, रिटायर्ड फाइनेंस कंट्रोलर ऋषिकेष वर्मा और एनओजी के जिम्मेदार सदस्य फरार हैं.
3 मार्च से फरार थे प्रो सुनील कुमार

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.

दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सोनिया विहार इलाके में चल रही नकली ब्रांडेड जूतों की मैन्युफैक्चरिंग यूनिट का खुलासा किया है. यहां नाइकी, एडिडास, न्यू बैलेंस और स्केचर्स के नकली जूते बनाए जा रहे थे. पुलिस ने यूनिट के मालिक संदीप सिंह को गिरफ्तार कर भारी मशीनें और हजारों नकली जूतों के पार्ट्स बरामद किए हैं.

राजस्थान में साध्वी प्रेम बासा की संदिग्ध मौत. साध्वी प्रेम बासा, जो एक प्रसिद्ध कथा वाचक थीं, का अस्पताल में अचानक निधन हुआ. उनके निधन पर कई सवाल उठे हैं. पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है. परिवार और आश्रम वालों के बीच विवाद भी देखने को मिला है. एक वीडियो और सोशल मीडिया पोस्ट्स ने मामले को और पेचीदा बना दिया है.

हरियाणा के दादरी जिले में एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें बीजेपी विधायक को चमचों से दूर रहने की कड़वी नसीहत एक बुजुर्ग ने दी है. यह घटना स्थानीय लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है. वीडियो में बुजुर्ग की बातों का अंदाज़ साफ दिखता है जो नेताओं के व्यवहार पर सवाल उठाता है. यह घटना लोकतंत्र के अंतर्गत नागरिकों और जनप्रतिनिधियों के बीच सीधे संवाद की महत्ता को दर्शाती है. ऐसे संवाद समाज में पारदर्शिता और उत्तरदायित्व बढ़ाने में मदद करते हैं.









