
सीबीआई-इंटरपोल का संयुक्त ऑपरेशन सफल, अजरबैजान से भारत लाया गया ये मोस्ट वांटेड अपराधी
AajTak
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुख्यात अपराधी सुनील कुमार उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से भारत लाया गया. पिछले साल 10 अक्टूबर को इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी किए जाने के बाद उसे स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़ा गया था.
झारखंड पुलिस को सीबीआई और इंटरपोल की मदद से बड़ी कामयाबी मिली है. अमन साहू गिरोह से जुड़े कुख्यात अपराधी सुनील कुमार उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. उस पर जबरन वसूली और धमकी के कई संगीन केस दर्ज हैं. झारखंड पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने पिछले साल 10 अक्टूबर को इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया था.
सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, गैंगस्टर सुनील कुमार को बाकू (अजरबैजान) से मुंबई लाया गया है. उसे भारत लाने के लिए झारखंड पुलिस की तीन सदस्यीय टीम 19 अगस्त को बाकू रवाना हुई थी और 23 अगस्त को आरोपी को लेकर स्वदेश लौटी. एनसीबी-बाकू के सहयोग से इंटरपोल रेड नोटिस के तहत वांछित सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया. झारखंड पुलिस लंबे समय से तलाश में जुटी थी.
गैंगस्टर सुनील कुमार पर इंटरपोल के जरिए 196 सदस्य देशों में अलर्ट जारी किया गया था. इसी कड़ी में जनवरी 2025 में भारत ने अज़रबैजान सरकार को प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा था. इसके बाद राजनयिक स्तर पर बातचीत हुई और ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जांच में सामने आया कि सुनील कुमार व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और रेलवे ठेकेदारों को व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भेजता था.
धमकी भरे संदेश से मचाता था दहशत
इस तरह वो लोगों से रंगदारी वसूल करता था. उसके खिलाफ झारखंड समेत कई राज्यों में रंगदारी और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं. पुलिस से बचने के लिए वह मयंक सिंह नाम की फर्जी पहचान का इस्तेमाल करता था. सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट ने इंटरपोल और एनसीबी-बाकू की मदद से लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक की थी. इसके बाद झारखंड पुलिस की टीम बाकू भेजी गई.
गैंगस्टर अमन साहू गैंग की कमर टूटी

देश की सर्वोच्च अदालत ने UGC के नए नियमों से सामान्य वर्ग को नफरती करके फंसाए जाने की आशंका को गंभीरता से लिया है. कॉलेज कैंपस में भेदभाव रोकने के नाम पर 13 जनवरी के नियमों को सुप्रीम कोर्ट ने फिलहाल रोक लगा दी है. इसके बाद सामान्य वर्ग की राजनीतिक ताकत और इस मुद्दे के व्यापक मायनों पर चर्चा तेज हो गई है. जातिगत भेदभाव रोकने के लिए बनाए गए इन नियमों पर सुप्रीम कोर्ट की रोक ने इसके भविष्य पर सवाल खड़े कर दिए हैं.

प्रयागराज माघ मेले से लौटे शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. उन्होंने सरकार को गोहत्या और मांस निर्यात के मुद्दे पर कड़ी चेतावनी दी है. शंकराचार्य ने साफ कहा है कि अगर सरकार द्वारा निर्धारित शर्तें पूरी नहीं की गईं, तो वे मुख्यमंत्री को नकली हिंदू घोषित करेंगे. यह बयान राजनीतिक और सामाजिक विवादों को जन्म दे सकता है क्योंकि गोहत्या और मांस निर्यात जैसे मुद्दे प्रदेश के भीतर संवेदनशील विषय हैं.

झारखंड फेडरेशन ऑफ चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज (FJCCI) के अध्यक्ष आदित्य मल्होत्रा ने राज्य के चार ऐसे जिलों की रेल कनेक्टिविटी समेत अन्य आवश्यक मांगों को लेकर यूनियन बजट में शामिल करने की बात कही है जहां आज तक रेल कनेक्टिविटी उपलब्ध नहीं है. आदित्य मल्होत्रा ने इन जिलों के लिए रेल परिवहन के महत्व को रेखांकित करते हुए बताया कि यह कदम कैसे क्षेत्रीय विकास में सहायक होगा.

उत्तर भारत में मौसम का मिजाज बदलने वाला है. मौसम विभाग (IMD) के अनुसार आने वाले दिनों में हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और जम्मू-कश्मीर में फिर बर्फबारी की संभावना है. वहीं, दिल्ली-NCR में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक बारिश का पूर्वानुमान जताया गया है. मौसम विभाग ने पंजाब, हरियाणा और राजस्थान के लिए भी बारिश का अलर्ट जारी किया है.

जम्मू कश्मीर से हिमाचल प्रदेश तक पहाड़ों पर लगातार भारी बर्फबारी जारी है. इस बर्फबारी के कारण खूबसूरत नजारे देखने को मिल रहे हैं, जिससे बड़ी तादाद में पर्यटक इन इलाकों की तरफ आकर्षित हो रहे हैं. मौसम के इस बदलाव ने कई रास्ते बंद कर दिए हैं जिससे कई जगहों पर यातायात जाम की स्थिति बनी है. श्रीनगर समेत पुलवामा, कुलगाम, शोपिया, गुरेज और अन्य क्षेत्रों में तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है.

मिडिल ईस्ट में तनाव चरम पर है. अमेरिका ने USS Abraham Lincoln कैरियर ग्रुप अरब सागर में तैनात कर ईरान पर हमले की धमकी दी है. ईरान डर से अपने न्यूक्लियर साइट्सको गहराई में छिपा रहा है. टनल सील कर रहा है. ड्रोन कैरियर शहीद बघेरी को बंदर अब्बास से 6 किमी दूर रखा है. IRGC 1-2 फरवरी को स्ट्रेट ऑफ होर्मुज में लाइव-फायर एक्सरसाइज करेगा.

दिल्ली पुलिस की महिला कमांडो काजल की हत्या के मामले अब नई परतें खुल रही हैं. उसके परिजनों ने पति अंकुर पर हत्या के साथ-साथ पेपर लीक रैकेट का मास्टरमाइंड होने के गंभीर आरोप लगाए हैं. दावा है कि काजल के पास उसके काले कारनामों के राज़ थे. हत्या से पहले वीडियो कॉल और डंबल से हत्या के आरोपों ने मामले को और सनसनीखेज बना दिया है.






