
सीबीआई-इंटरपोल का संयुक्त ऑपरेशन सफल, अजरबैजान से भारत लाया गया ये मोस्ट वांटेड अपराधी
AajTak
झारखंड के कुख्यात गैंगस्टर अमन साहू के गिरोह में सक्रिय भूमिका निभाने वाले कुख्यात अपराधी सुनील कुमार उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से भारत लाया गया. पिछले साल 10 अक्टूबर को इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी किए जाने के बाद उसे स्थानीय पुलिस द्वारा पकड़ा गया था.
झारखंड पुलिस को सीबीआई और इंटरपोल की मदद से बड़ी कामयाबी मिली है. अमन साहू गिरोह से जुड़े कुख्यात अपराधी सुनील कुमार उर्फ मयंक सिंह को अजरबैजान से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है. उस पर जबरन वसूली और धमकी के कई संगीन केस दर्ज हैं. झारखंड पुलिस के अनुरोध पर सीबीआई ने पिछले साल 10 अक्टूबर को इंटरपोल के जरिए उसके खिलाफ रेड नोटिस जारी कराया था.
सीबीआई के एक अधिकारी के मुताबिक, गैंगस्टर सुनील कुमार को बाकू (अजरबैजान) से मुंबई लाया गया है. उसे भारत लाने के लिए झारखंड पुलिस की तीन सदस्यीय टीम 19 अगस्त को बाकू रवाना हुई थी और 23 अगस्त को आरोपी को लेकर स्वदेश लौटी. एनसीबी-बाकू के सहयोग से इंटरपोल रेड नोटिस के तहत वांछित सुनील कुमार को हिरासत में लिया गया. झारखंड पुलिस लंबे समय से तलाश में जुटी थी.
गैंगस्टर सुनील कुमार पर इंटरपोल के जरिए 196 सदस्य देशों में अलर्ट जारी किया गया था. इसी कड़ी में जनवरी 2025 में भारत ने अज़रबैजान सरकार को प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक अनुरोध भेजा था. इसके बाद राजनयिक स्तर पर बातचीत हुई और ऑपरेशन को अंजाम दिया गया. जांच में सामने आया कि सुनील कुमार व्यापारियों, ट्रांसपोर्टरों और रेलवे ठेकेदारों को व्हाट्सएप पर धमकी भरे संदेश भेजता था.
धमकी भरे संदेश से मचाता था दहशत
इस तरह वो लोगों से रंगदारी वसूल करता था. उसके खिलाफ झारखंड समेत कई राज्यों में रंगदारी और जबरन वसूली के मामले दर्ज हैं. पुलिस से बचने के लिए वह मयंक सिंह नाम की फर्जी पहचान का इस्तेमाल करता था. सीबीआई की इंटरनेशनल पुलिस कोऑपरेशन यूनिट ने इंटरपोल और एनसीबी-बाकू की मदद से लगातार उसकी लोकेशन ट्रैक की थी. इसके बाद झारखंड पुलिस की टीम बाकू भेजी गई.
गैंगस्टर अमन साहू गैंग की कमर टूटी

इंडिगो की फ्लाइट्स लगातार कैंसिल हो रही हैं और सरकार इसकी सख्ती से जांच कर रही है. यात्रियों की समस्या बढ़ने पर सरकार ने इंडिगो के अधिकारियों को तलब किया है और एयरफेयर पर प्राइस कैपिंग लगाई गई है. 500 किलोमीटर तक किराया साढ़े 7 हजार रुपए जबकि लंबी दूरी के लिए अधिकतम अठारह हजार रुपए निर्धारित किए गए हैं. यात्रियों को रिफंड न मिल पाने की शिकायतें भी बढ़ रही हैं. देखें विशेष.

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन इंडिगो के बड़े ऑपरेशनल संकट के बीच सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इस मामले में ऐसी कड़ी कार्रवाई होगी जो पूरे एविएशन सेक्टर के लिए मिसाल बनेगी. नागर विमानन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो पर जवाबदेही तय करने की बात कही और पूछा कि 3 दिसंबर से ही इतनी भारी अव्यवस्था क्यों शुरू हुई.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यक्रम में कहा कि भारत आज वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच स्थिरता और भरोसे का स्तंभ बनकर उभरा है. उन्होंने बताया कि देश की GDP वृद्धि 8 प्रतिशत से अधिक रही है, जबकि सुधार अब दीर्घकालिक लक्ष्यों के अनुरूप किए जा रहे हैं. PM मोदी ने गुलामी की मानसिकता से बाहर निकलने, पूर्वी भारत और छोटे शहरों में क्षमता बढ़ाने, ऊर्जा और मोबाइल निर्माण जैसे क्षेत्रों में तेजी से हुई प्रगति पर भी जोर दिया.










