
सिर्फ 22 मिनट में 50 चिली डॉग खा गई यह महिला, बना दिया रिकॉर्ड
AajTak
हैरानी की बात ये है कि जहां हजारों लोगों का नाम दीवार पर सिर्फ हॉट डॉग का एक छोटा सा टुकड़ा खा पाने के लिए लिखा गया वहीं महिला ने वहां यह कारनाम कर दिखाया.
अमेरिका के पश्चिमी मिशिगन में खाने की प्रतिस्पर्धा में एक महिला ने सिर्फ 22 मिनट में 50 हॉट डॉग खाकर रिकॉर्ड बना दिया. बता दें कि हॉट डॉग को चिली डॉग के नाम से भी जाना जाता है. ( तस्वीर- Rockford Corner Bar) हैरानी की बात ये है कि जहां हजारों लोगों का नाम दीवार पर सिर्फ हॉट डॉग का एक छोटा सा टुकड़ा खा पाने के लिए लिखा गया वहीं महिला ने यह कारनामा कर दिखाया. ( तस्वीर- Rockford Corner Bar) वुड-टीवी की रिपोर्ट के अनुसार, मौली शूयलर नाम की महिला ने बुधवार को रॉकफोर्ड के द कॉर्नर बार में खाना शुरू किया और और वहां मौजूद अन्य ग्राहक अपना खाना छोड़कर बसे उसे ही देखते रहे. ( तस्वीर- Rockford Corner Bar)More Related News













