
सालाना 66 लाख की नौकरी छोड़ शुरू किया ये काम, करोड़ों में महिला इंजीनियर की आमदनी!
AajTak
महिला ने 66 लाख की इंजीनियर की नौकरी छोड़ दी और अलग-अलग काम कर करीब 8 करोड़ रुपये जोड़ लिए हैं. महिला ने सबसे पहले तो ब्लॉग लिखना शुरू किया था लेकिन इसके बाद वह पॉडकास्ट विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल कोर्स डाउनलोड और ब्रांड पार्टनरशिप में हाथ आजमाने लगी. महिला ने दूसरे लोगों को भी पैसे कमाने के टिप्स दिए हैं.
एक महिला इंजीनियर ने करीब 66 लाख रुपये सालाना की नौकरी छोड़ दी और ऐसा काम शुरू किया जिससे वह अब तक आठ करोड़ रुपये से ज्यादा कमा चुकी है. महिला नौकरी से संतुष्ट नहीं थीं. इसलिए उसने जॉब छोड़कर Delish D’Lites नाम का एक फूड ब्लॉग शुरू किया.
महिला ने बताया किसाल 2013 की बात है. उस समय जॉब छोड़ना एक झटके की तरह था लेकिन वास्तव में वह कुछ बड़ा करने की एक शुरुआत थी. महिला ने कहा है कि तब उन्हें यह महसूस हुआ कि पैसों के लिए सिर्फ एक स्ट्रीम के भरोसे बैठने की जरूरत नहीं है.
महिला का नाम जैनीज टोरेस है. CNBC के एक आर्टिकल में टोरेस ने कहा है कि ब्लॉग पर काम करते हुए उन्हें दूसरी फुल-टाइम नौकरी भी मिल गई थी लेकिन नौकरी के साथ-साथ वह हर रोज एक ब्लॉग लिखती थीं. धीरे-धीरे Delish D’Lites बढ़ता गया और 3 साल के अंदर ब्लॉग पर महीने के करीब 15 हजार रीडर्स आने लगे.
महिला के मुताबिक इसके बाद पर्सनल फाइनेंस में उनका इंटरेस्ट बढ़ने लगा. साल 2019 में उन्होंने एक मनी पॉडकास्ट Yo Quiero Dinero शुरू कर दिया. इसमें वह अपना एक्सपीरियंस शेयर करती थीं और दूसरों को पैसे बनाने के तरीके बताती थीं.
जैनीज टोरेस अब 37 साल की हो चुकी हैं. वह इनकम के 10 स्रोत डेवलप कर चुकी हैं. इनमें ब्लॉग, पॉडकास्ट विज्ञापन, एफिलिएट मार्केटिंग, डिजिटल कोर्स डाउनलोड और ब्रांड पार्टनरशिप शामिल हैं. सबको मिलाकर वह औसतन महीने के करीब 29 लाख रुपये ($35,000) कमा लेती हैं जिसमें करीब 8 लाख रुपये उनका पैसिव इनकम है.
जैनीज ने बताया कि एंटरप्रेन्योर की जिंदगी शुरू करने के बाद इसी साल अगस्त में उनकी कुल कमाई 8 करोड़ रुपये से भी ज्यादा पहुंच गई है. महिला ने दूसरे लोगों को अलग-अलग स्रोतों से पैसे कमाने के टिप्स भी दिए.

Lava Blaze Duo 3 Launch Date: लावा भारतीय बाजार में नया फोन लेकर आ रहा है. ये फोन दो स्क्रीन वाला होगा. भारतीय बाजार में लावा इस तरह के फोन पहले भी लॉन्च कर चुका है. अपकमिंग लावा फोन AMOLED डिस्प्ले, मीडियाटेक प्रोसेसर और 50MP के रियर कैमरा सेटअप के साथ आएगा. आइए जानते हैं कि इस फोन में क्या कुछ खास होगा.












