
सहेली के पति को लेकर पता चला ऐसा राज, लड़की रह गई दंग
AajTak
Extramarital affair: ब्रिटेन की फेमस राइटर कोलीन नोलन (Coleen Nolan) जो लोगों को रिलेशनशिप और पर्सनल लाइफ पर सलाह देती हैं उनसे किसी ने अपनी फ्रेंड के हसबैंड के अफेयर के बारे में पूछा. इस बारे में उन्होंने क्या सलाह दी? इस बारे में जानेंगे.
शादी के बाद कपल्स की लाइफ में छोटी-मोटी प्रॉब्लम्स आती रहती हैं. किसी कपल्स में आपस में ट्यूनिंग सही नहीं बैठती तो कोई एक-दूसरे के साथ एडजस्ट नहीं कर पाता. आज के समय में एक्स्ट्रामैरिटल अफेयर के भी काफी मामले सामने देखे जा रहे हैं. ब्रिटेन की रहने वाली फेमस राइटर कोलीन नोलन (Coleen Nolan), जो लोगों को उनकी पर्सनल लाइफ, सेक्स लाइफ और रिलेशन को लेकर सलाह देती हैं, उनसे एक महिला ने सलाह मांगी है. महिला ने कोलीन से सवाल पूछते हुए सलाह मांगी है कि उन्हें क्या करना चाहिए? यूजर के सवाल पर कोलीन ने बेहद अच्छे तरीके से जवाब दिया है.
कोलीन से पूछा गया ये सवाल
कोलीन नोलन से एक लड़की ने मदद मांगते हुए सवाल पूछा "मेरी दोस्त के पति का अफेयर चल रहा है और वह अपनी दोस्त को परेशान नहीं देखना चाहती इसलिए मैंने अपनी दोस्त को अभी तक कुछ नहीं बताया. मुझे नहीं पता मेरी फ्रेंड अपने पति में क्या देखती है? शायद उसके लिए यह सिर्फ फिजिकल अट्रैक्शन भी हो सकता है. मुझे पता है उसका पति सेल्फिस है. वह कुछ समय से एक महिला के साथ संबंध बना रहा है और मेरी फ्रेंड को इस बारे में कुछ भी नहीं पता. मैंने उसे अब तक नहीं बताया क्योंकि मैं उसे चोट नहीं पहुंचाना चाहती थी. मैं सोच रही थी सबकुछ ठीक हो जाएगा और उसका पति सुधर जाएगा."
आगे लिखा "मेरे पास कोई ठोस सबूत नहीं है. मैंने उसके पति को महिला के साथ कभी नहीं देखा. लेकिन मुझे पता है उसका अफेयर है. मुझे उसके पति पर बहुत गुस्सा आता है. मुझे क्या करना चाहिए? क्या मुझे इस बारे में अपनी दोस्त को बताना चाहिए?
कोलीन ने दिया ये जबाव
कोलीन ने इस सवाल के जबाव में कहा "यह काफी गंभीर स्थिति है क्योंकि इससे या तो आपकी दोस्ती अंदर से टूट सकती है या फिर आपकी दोस्त की लाइफ खराब हो सकती है. जैसा कि आपका कहना है कि आपके पास इस बात का कोई सबूत नहीं है. मुझे लगता है कि आपको पहले अपनी फ्रेंड के पति से बात करने की कोशिश करनी चाहिए. फ्रेंड के पति को बताएं कि आप उसके अफेयर के बारे में जानती हैं. तुम्हें उसके पति को समझाना चाहिए कि यदि वह खुद इस बारे में अपनी पत्नी को बताएगा तो अच्छा रहेगा और हो सकता है वो माफ भी कर दे लेकिन अगर उसकी पत्नी को कहीं बाहर से पता लगता है को स्थिति और बिगड़ सकती है. बस ऐसा बोलने के बाद उसे सोचने दो, वह खुद अपनी वाइफ को जाकर सच बता देगा."

10-12 साल के लड़के और अश्लील कमेंट...जॉगिंग के दौरान युवती के साथ छेड़छाड़, वीडियो शेयर कर उठाए सवाल
बेंगलुरु के पास अवलाहल्ली जंगल में सुबह जॉगिंग कर रही रितिका सूर्यवंशी ने आरोप लगाया कि 10 से 13 साल के कुछ लड़कों ने उनके पहनावे और शरीर को लेकर अश्लील टिप्पणियां कीं. रितिका ने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर कर बताया कि शुरुआत में उन्होंने बच्चों को नजरअंदाज किया, लेकिन जब बात बढ़ी तो उन्होंने उनका सामना किया.

Aaj 21 January 2026 का पंचांग (Aaj ka Panchang): 21 जनवरी 2026, दिन- बुधवार, माघ मास, शुक्ल पक्ष, तृतीया तिथि, धनिष्ठा नक्षत्र दोपहर 13.58 बजे तक फिर शतभिषा नक्षत्र, चंद्रमा- कुंभ में, सूर्य- मकर में, विजय मुहूर्त- दोपहर 14.19 बजे से दोपहर 15.01 बजे तक, राहुकाल- दोपहर 12.33 बजे से दोपहर 13.52 बजे तक, दिशा शूल- उत्तर.

राजस्थान SOG ने OMR फ्रॉड मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए RSSB के टेक्निकल हेड संजय माथुर समेत पांच लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोप है कि 2018 की तीन भर्ती परीक्षाओं में OMR शीट और रिजल्ट से छेड़छाड़ कर अयोग्य उम्मीदवारों के अंक बढ़ाए गए. जांच में फोटोशॉप के जरिए हेरफेर, रिश्वतखोरी और आपराधिक साजिश का खुलासा हुआ है. मामले में IPC, आईटी एक्ट और राजस्थान सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज कर जांच जारी है.










