
सबसे पहले इस शख्स ने बनाई Ghibli इमेज और इंटरनेट पर वायरल, यहां देखें फुल डिटेल्स
AajTak
Grant Slatton, वे शख्स हैं जिन्होंने Ghibli Image को शेयर किया और कुछ घंटों के अंदर वह इमेज वायरल हो गई है. आजकल यह ट्रेंड कई लोगों के सिर चढ़कर बोल रहा है. पूरी दुनिया में Ghibli Image को तैयार किया जा रहा है और उन्हें शेयर किया है. इतना ही नहीं OpenAI CEO Sam Altman ने कहा कि उनके सिस्टम पर काफी लोड बढ़ गया है.
Ghibli ट्रेंड ने पूरी दुनिया में खलबली मचा दी है, इतना ही नहीं OpenAI CEO Sam Altman बीते 7 दिनों में दो बार कह चुके हैं कि उनके सर्वर पर काफी दबाव बढ़ गया है. क्या आप जानते हैं कि इस Ghibli ट्रेंड की शुरुआत कैसी हुई और सबसे पहली Ghibli इमेज किसकी वायरल हुई थी? आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
अमेरिका के वॉशिंगटन राज्य के सेटले शहर में रहने वाले सॉफ्टवेयर इंजीनियर Grant Slatton वायरल ट्रेंड Ghibli का चेहरा बन चुके हैं. यहां हम आपको बताते हैं कि Slatton कौन हैं और उन्होंने क्या किया है.
OpenAI ने 26 मार्च को अनवील किया था ये फीचर
अमेरिकी AI कंपनी और ChatGPT मेकर OpenAI ने 26 मार्च को अपना नया इमेज मेकर टूल 4o का ऐलान किया. इसके बाद सॉफ्टवेयर इंजीनियर Slatton ने इस टूल्स का यूज करते हुए अपने परिवार की फोटो को दोबारा तैयार किया. इस फोटो में वह, उनकी पत्नी और उनका कुत्ता है. यहां उन्होंने Ghibli Studio स्टाइल की इमेज जनरेट कर ली.
Grant Slatton का पोस्ट
X प्लेटफॉर्म पर शेयर किया है

Dreame स्मार्टफोन मार्केट में एंट्री करने वाला है. रिपोर्ट्स की मानें, तो कंपनी का पहला फोन 108MP कैमरे का साथ आएगा. फोन का डिजाइन और स्पेसिफिकेशन्स लीक हुए हैं. हैंडसेट को पावर देने के लिए 5000mAh की बैटरी दी जाएगी. इसमें 50MP का फ्रंट कैमरा दिया जा सकता है. आइए जानते हैं इस अपकमिंग स्मार्टफोन ब्रांड की खास बातें.












