
सऊदी के क्राउन प्रिंस बोले- मैं उदार इस्लाम टर्म से सहमत नहीं
BBC
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अमेरिकी मैगज़ीन द अटलांटिक को दिए इंटरव्यू में इस्लाम, वहाबिज़म, क़ुरान, इसराइल और अमेरिका समेत तमाम मुद्दों पर विस्तार से बात की है.
36 साल के मोहम्मद बिन सलमान सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस हैं. क्राउन प्रिंस पिछले पाँच सालों से मुल्क का नेतृत्व कर रहे हैं. 2019 के बाद से क्राउन प्रिंस के 86 साल के पिता किंग सलमान विरले ही किसी सार्वजनिक कार्यक्रम में दिखे हैं. मोहम्मद बिन सलमान को पश्चिम के देशों में एमबीएस नाम से जाना जाता है.
उन्होंने अपने नेतृत्व में सऊदी अरब में कई ऐसे फ़ैसले किए जिनकी तारीफ़ हुई और कहा गया कि एमबीएस सऊदी अरब को एक इस्लामिक रूढ़िवादी मुल्क से आधुनिक देश बना रहे हैं.
लेकिन 2018 में वॉशिंगटन पोस्ट के सऊदी मूल के पत्रकार जमाल ख़ाशोज्जी की हत्या ने उनकी छवि और सोच पर कई गंभीर सवाल ख़ड़े किए. अमेरिकी ख़ुफ़िया एजेंसी सीआईए ने कहा था कि ख़ाशोज्जी की हत्या का आदेश ख़ुद एमबीएस ने दिया था.
एमबीएस की एक निर्दयी छवि भी बनी. 2017 में अपने ही परिवार के सदस्यों और वहाँ के कई अमीरों को भ्रष्टाचार के आरोप में क़ैद करवा दिया था. इन सारी छवियों के बीच अमेरिका में जब सत्ता परिवर्तन हुआ और वहाँ की कमान जो बाइडन के हाथ में आई तो उन्होंने क्राउन प्रिंस से बात करने से इनकार कर दिया. बाइडन प्रशासन की ओर से कहा गया कि राष्ट्रपति केवल अपने समकक्षों से ही बात करेंगे. यानी सऊदी में राष्ट्रपति बाइडन के समकक्ष वहाँ के किंग सलमान हैं और उनसे ही बात होगी न कि क्राउन प्रिंस से.
क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने कई सुधार किए
