
श्रीलंकाई खिलाड़ियों ने दी संन्यास लेने की धमकी, जानिए क्या है पूरा मामला
AajTak
भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज प्रस्तावित है. लेकिन इससे पहले खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. खिलाड़ियों की धमकी की वजह बोर्ड का नया अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्टम है जिसके जरिए क्रिकेटरों की सालाना कमाई का आकलन किया जाना तय किया गया है.
भारत और श्रीलंका के बीच जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज प्रस्तावित है. लेकिन इससे पहले श्रीलंका के खिलाड़ियों और बोर्ड के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है. श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के खिलाडि़यों ने अपने बोर्ड को समय से पहले ही संन्यास लेने की धमकी दी है. खिलाड़ियों की धमकी की वजह बोर्ड का नया अंक आधारित ग्रेडिंग सिस्टम है, जिसके जरिए क्रिकेटरों की सालाना कमाई का आकलन किया जाना तय किया गया है. संडे टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, श्रीलंका क्रिकेट कॉन्ट्रैक्ट निगोशिएंस में खिलाडि़यों के प्रतिनिधि निशान के हवाले से कहा गया है कि हर खिलाड़ी का व्यक्तिगत रूप से मानना है कि उन्हें अंक आवंटित करने की प्रक्रिया का हिस्सेदार बनाया जाना चाहिए.More Related News

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच वनडे सीरीज का तीसरा और निर्णायक मैच अब शनिवार (6 दिसंबर) को वाइजैग (विशाखापत्तनम) में है. रांची में भारत जीता और रायपुर में अफ्रीकी टीम ने जीत दर्ज की. वाइजैग के साथ भारत के लिए एडवांटेज यह है कि यहां टीम का रिकॉर्ड शानदार है. यहां कोहली-रोहित चलते हैं, साथ ही 'ब्रांड धोनी' को पहली बड़ी पहचान यहीं मिली थी.












